दम तोड़ रही जल जीवन मिशन की योजना, अभी से जल संकट की बन रही स्थित, सेतगंगा सहित आस पास के गांव में पानी की किल्लत ग्रामीण हो रहे है परेशान

सेतगंगा/मुंगेली । केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की योजना जिले में दम तोडती नजर आ रही है। करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी वनांचलो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। गांव गांव नल जल योजना के तहत् पानी टंकी बनाकर पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना का लाभ ग्रामीणो को समुचित तरीके से नही मिल रहा है। हालात यह है कि लाखो रूपए की लागत से बनाए गए प्रोजेक्ट फेल होते नजर आ रहा है। कहीं मोटर खराब तो कहीं प्रोजेक्ट तैयार करने में बरती गई लापरवाही के कारण पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के अनेक ऐसे भी है जहॉ वर्षो से नल जल योजना का कार्य चल रहा लेकिन आज पर्यन्त पूर्ण नही हो सका है। कही पांनी टंकी अधूरी है तो कही पाईप लाईन अधूरी बिछी हुई है और कही कही पानी टंकी पूर्ण हो गया है तो वह मात्र शो पीस बन कर रह गया है। जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारो को घर मे ही स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। केन्द्र सरकार की इस योजना से सभी जरूरतमंद परिवारो को स्वच्छ एवं ताजा जल आपूर्ति किया जाना है लेकिन जिले मुंगेली के अंतर्गत वनांचल एवं ग्रामीण क्षेत्रो में नल जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्य कछुआ चाल होने के कारण पानी की दिक्कत से लोग आज भी जूझ रहे है। सेतगंगा, फास्टरपुर, सिल्ली, नागोपहरी सहित अनेक ग्रामवासियों ने बताया की ग्राम में पानी टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन कनेक्शन का जाल बिछ चुका है लेकिन आज पर्यन्त पानी उलब्ध नही हो पा रही है जिससे लोगो को पेय जल के लिए काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने पानी की समस्या को लेकर जिले के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन आज तक गांव की मुसीबत को दुर करने वाला कोई भी सरकारी नुमाइंदा नही आया, लिहाजा इसे अपनी किस्मत मानते हुये पुराने तरीके से पानी का इंतजाम करना जारी रखा है। 

पानी टंकी अधुरा, इन्होने गिनाई समस्या - हीरा सिंह कश्यप सेमरकोना, अनिष सेमुअल मसीह फास्टरपुर, भाईराम साहू सिपाही, गेंदराम बनर्जी पौनी, अंजोरदास साहू सिल्ली, रायसिंह गबेल पंडोतरा, कन्हैया सिंह गुप्ता, संतोष देवंागन सेतगंगा, नमकलाल भास्कर तरवरपुर निवासियों ने बताया कि सेतगंगा, सिंघनपुरी, तालम, मानपुर, उसलापुर, बेलसरी, सेमरकोना, पंडोतरा, भूरका, सिपाही, पलानसरी, भदराली, कोसमतरा बोदा, तरवरपुर बीजातराई, भूमियापारा, सिल्ली, बैहरसरी, नवांगाव, लालपुर में आज पर्यन्त पानी टंकी निर्माण का लाभ लोगो को नही मिल पा रहा है। 

घरो मे लगयी गयी है टोटियॅा - ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम के सभी घरो में टोटियॉ लगायी गयी है लेकिन आज पर्यन्त पानी की आपूर्ति नही होने से मई जून माह में भीषण गर्मी के चलते पानी की किल्लत हो रही है। उन्होने बताया की नल जल योजना से पानी मिलने की आश थी वह भी केवल आश बनकर रह गयी है। 

नही बिछाई गयी है पूरी पाईप लाईन- ग्राम पंचातय सेतगंगा के अंतर्गत ब्राम्हणपारा के ग्रामीणो ने बताया की नल जल योजना के तहत पाईप लाईन आज पर्यन्त नही बिछाई गई है। काम अधुरे होने के कारण पानी आपूर्ति नही हो पा रही है मुक्त नल जल योजना के तहत् हो रहे कार्य धीमी गति से होने के कारण ग्रामीणो को पानी नही मिल पा रहे है इस ओर मुंगेली जिला के सम्बंधित अधिकारीयो एवं जनप्रतिनिधियों का अनेको बार ध्यान आकृष्ठ कराया जा चूका है लेकिन उन्होने इस दिशा में आज पर्यन्त कोई ठोस पहल नही किया है जिसके चलते शासन की करोड़ो रूपये की योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित हो रहे है। जिसे लेकर ग्रामीणो ने अनेको बार ग्राम के मुखिया से भी कई बार शिकायत की गई है।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post