मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सराफा उद्योग हित में दी सकारात्मक आश्वासन, विश्व मानक दिवस पर दिलाई गुणवत्ता शपथ

रायपुर । रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व मानक दिवस के मानक महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की वास्तविक पहचान है। उन्होंने हर क्षेत्र में मानकों का पालन, पारदर्शिता, उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और नवाचार को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि ये राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं।

मुख्यमंत्री ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बीआईएस का हॉलमार्क अब उपभोक्ता विश्वास का प्रतीक बन चुका है। इस अवसर पर उन्होंने जनता को गुणवत्ता शपथ दिलाई और कहा कि मानक केवल नियम नहीं, बल्कि देश की प्रगति और भरोसे का आधार हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं और मानक क्लबों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने बीआईएस और अन्य संस्थानों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा बीआईएस केयर ऐप को उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने इस अवसर पर कहा कि “जागो ग्राहक जागो” का संदेश समाज में गुणवत्ता और सजगता का प्रतीक है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने मुख्यमंत्री के समक्ष सराफा उद्योग की प्रमुख मांग स्वर्णकला बोर्ड के गठन की रखी। उन्होंने बताया कि जैसे मध्यप्रदेश और राजस्थान में स्वर्णकला बोर्ड हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी सुनारी कला और कारीगरों के संरक्षण के लिए बोर्ड बनना चाहिए।

कमल सोनी ने कहा कि BSI सराफा लागू होने से प्रदेश के सराफा व्यापार में पारदर्शिता और उपभोक्ता विश्वास दोनों बढ़े हैं, और यह व्यवस्था व्यापारियों और ग्राहकों के बीच भरोसे की नई नींव रख रही है। मुख्यमंत्री ने इसे लोकहित से जुड़ा विषय बताते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि सरकार इस पर शीघ्र निर्णय लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सराफा व्यवसाय से जुड़ी नीतियों को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा, ताकि व्यापार को नई गति मिले।

कार्यक्रम में एनआईटी रायपुर के निदेशक एन. व्ही. रमन्ना राव, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थोरानी, इस्पात प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक ए. के. चक्रवर्ती, कैट अध्यक्ष परमानंद जैन और स्टील रिरोलर्स संघ के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री का संदेश स्पष्ट था कि जब हर नागरिक गुणवत्ता को अपना धर्म मानेगा, तभी सच्चे अर्थों में विकसित भारत का स्वप्न साकार होगा। इस अवसर ने छत्तीसगढ़ में गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वास पर आधारित व्यापारिक वातावरण को मजबूत बनाने का संकल्प भी दोहराया।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post