अनेदखीः ग्राम पंचायत रामगढ़ में तालाब सौंदर्याकरण को लेकर उठ रहे सवाल,सौंदर्याकरण के नाम लाखों खर्च,पर कार्यों की गुणवत्ता की ओर ध्यान नहीं।

मुंगेली । तालाबो के सौदर्याीकरण को लेकर शासन प्रशासन द्वारा एक ओर खजाने का मुह खोल दिया गया है। वही दुसरी तरफ प्रशासन द्वारा जारी राशि का सही उपयोग पंचायातो द्वारा न होना पंचायतो पर सवालिया निशान खडा करने लगा है। जिसका उदाहरण जिला मुख्यालय के समिपस्थ ग्राम पंचायत रामगढ में देखने को मिला है। जहां तालाब सौदर्यीकरण को लेकर हुए काम पर ग्रामीणो द्वारा ही सवाल उठाया जाने लगा है। गौरतबल हो कि निर्मल जल योजना के तहत पंचायत को तालाब सौदर्यीकरण के लिए करोडो की राशि तो जारी की गई किंतु उक्त राशि का उपयोग कर रामगढ तालाब में हुए सौदर्यीकरण का मामला सवालो के घेरे में आने लगा है। बात चाहे निमार्ण कार्य की हो या फिर स्वच्छता की ग्रामीणो के अनुसार सभी में नुक्श नजर आ रहा है। नाम न बताने की शर्त में ग्रामीण ने बताया कि यह सौदर्यीकरण ग्रामीणो के लिए कम शराबियों के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो रहा हैै। मामला चाहे आवास का हो या फिर तालाबो का संदर्यीकरण कर का मामला हो, ज्यातर मामले महज कागजो के जरिये ही फलीभूत हो रहे है। और हितग्राहियों को अपना हक पाने के लिए प्रशासनिक दरबार का चक्कर काटना पड रहा है। ऐसा ही एक मामला इन दिनो सुर्खियों मंे नजर आ रहा है। जिसमें मुंगेली जनपद के अंर्तगत आने वाले राम गढ पंचायत का है। रामगढ़ में आदर्श अमृत सरोवर के तहत तालाब को सौन्द्रीय करण किया जा रहा है। निर्माण कार्य मे ग्राम पंचायत सरपंच ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक द्वारा जमकर अनिमित्ता की जा रही है। निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन होने के साथ साथ नियमो को ताक में रख कर कार्य कराया जा रहा है। वही जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मूकदर्शक बने तमाशा देख रहे है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मुंगेली अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ में अमृत सरोवर तालाब के सौदर्यीकरण करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण कार्य के लिए 107000,तटबंध निर्माण कार्य 69700,पेवर ब्लॉक रोड निर्माण कार्य मेन रोड से अमृत सरोवतर तालाब के मेड तक 973000, अमृत सरोवर तालाब के पास समतलीकरण कार्य 384000, तालाब के पास नाडेप टेंक निर्माण कार्य 03 नग 39000, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य 381000 की राशि ग्राम पंचायत को मिला है। अमृत सरोवर तालाब में निर्माण कार्य के लिए डी. एम. एफ. मद से लगभग 824454, मनरेगा शाखा , एवं अन्य मतों से करोड़ों रुपये की राशि निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है। उस निर्माण कार्य मे गुणवत्ताहिन रेत , गिट्टी, सीमेंट निम्नस्तर का झाड़ का उपयोग किया जा रहा है। उक्त कार्य ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव द्वारा किया जा रहा है। जनपद पंचायत की दुम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के मिली भगत से यह कार्य चल रहा है। इस पुरे मामले में ग्रमीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत रामगढ़ में तालाब सादर्यीकरण करने के लिए प्रदेश की सरकार द्वारा करोड़ो की राशि दिया गया है ग्राम पंचायत को लेकिन ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच एवं रोजगार सहायक द्वारा गुडवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है । बिना बेस डाले सी सी ढलाई किया गया है जो चलने से धास रही है। उसी के ऊपर चेकर पथ्थर लगया जा रहा है । वही बिना बेस डाले बुनियाद दाल दिया गया और 10 एम. एम. के स्थान में 6 और 8 एम. एम. छड़ का उपयोग किया गया है।


 जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया है। जो गंभीर विषय है। उन्होने वहा हुए पौधारोपण पर भी सवालिया निशान खडा करते हुए कहा कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए । 

स्वतंत्र मिश्रा अध्यक्ष जिला शहर कांग्रेस कमेटी 


वही इस सम्बंध में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडे का कहना है कि ग्राम पंचायत रामगढ़ आदर्श अमृत सरोवर तालाब के निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन निर्णय कार्य किया गया है तो उसे जांच कर करवाही किया जयेगा।

प्रभाकर पांडे सी ई ओ जिला पंचायत मुंगेली


Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post