नारायणपुर :
कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में निरंतर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत् 24 अक्टूबर दिन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से नारायणपुर विकासखण्ड के ग्राम फरसगांव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के समस्त विभागीय अधिकारी तथा संबंधित कर्मचारियों को उपस्थित रहकर कार्य करने हेतु कलेक्टर श्री मांझी द्वारा निर्देशित किया गया है।