स्वच्छता पखवाड़ा - 2024 के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा" 17 सितंबर-2024 से 2 अक्टूबर- 2024 तक

मस्तूरी । स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में ACC CEMENT, चिल्हाटी चूना पत्थर खदान -582.962 Ha. द्वारा मस्तूरी विकासखंड के ग्राम- बिद्याडीह टांगर के प्राथमिक शाला में स्वच्छता पखवाड़ा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अमित कुमार सिन्हा उपस्थित रहे और साथ में तहसीलदार मैडम श्रीमती माया अंचल जी व नायब तहसीलदार अप्रतिम पांडे तथा बिद्याडीह सरपंच, उपसरपंच, पंच व विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे | ACC CEMENT के उपमहाप्रबंधक पी. पी. पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संक्षेप में बताया की स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की सुरवात ग्राम लोहरसी (सोन) से ग्रामीणों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल के किया गया व अगले दिन इस अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हर दिन खदान प्रभावित क्षेत्रों के गावों में स्वच्छता जागरूकता के आयोजन किए गए जिसमे बोहारडीह ग्राम के माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर पेंटिंग व श्लोगन की प्रतिस्पर्धा का आयोजन तथा भुरकुंडा गांव के विद्यालय में धीमी सायकल चलाने की प्रतियोगिता तथा स्वच्छता जागरूकता रैली छात्र छात्राओं द्वारा निकाला गया ACC CEMENT द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन में प्राभावित ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और आयोजन को सफलता पूर्वक सफल बनाया गया |
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो के द्वारा स्वागत गीत व विभिन्न रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति दी गई| मुख्य अथिति अमित सिन्हा ने ACC CEMENT द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए आसपास के प्रभावित गावों में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो की सराहना करते हुए अपने घर व आसपास तथा अपने को साफ सफाई से रहने और साफ सफाई करने के लिए बोला साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से जैविक कृषि अपनाने का आवाह्न किया और सभी लोगो ने एक पेड़ मां के नाम से विद्यालय परिसर में लगाया तथा ACC ADANI FOUNDATION द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी में वितरित किए गए कुर्सी टेबल का भी निरीक्षण किया| ज्ञात हो की भारत सरकार के निर्देशानुसार ACC CEMENT द्वारा पिछले 10 वर्षो से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आसपास के प्रभावित गावों में विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में हुई प्रतिस्पर्था में जीते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया | अंत में ACC CEMENT के उपमहाप्रबंधक पी. पी. पांडे द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया गया | कार्यक्रम में ACC CEMENT की ओर से संजय दिवान, संदीप राठौर, सुशील बाजपेयी व अदाणी फाउंडेशन की ओर से सुजीत साहू, धनेंद्र जैसवाल और पूरी टीम उपस्थित रही |

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post