मुंगेली । शासकीय प्राथमिक शाला बछेरा में एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छता शपथ के तहत सभी छात्र छात्राओं व सभी स्टॉफ को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा ने शाला परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा, उसमें सिर्फराजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। इस दौरान सभी ने शपथ लिया कि वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाएंगे और वे भी स्वच्छता के लिए 100 घंटे देने का प्रयास करेंगे । स्वच्छता की तरफबढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
Tags
मुंगेली