मुंगेली । अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं शराब बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने थाना सिटी कोतवाली व साइबर सेल टीम मुंगेली एवं अन्य थाना द्वारा 30 सितंबर को विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार थाना सिटी कोतवाली जुआ खेलने के मामले आरोपी रवि शकर जोशी पिता छजेन्द्र जोशी उम्र 34 वर्ष निवासी संगवाकापा थाना सिटी कोतवाली से नगदी रकम 3500 व एनड्राइड मोबाइल, आरोपी सतीष कुमार पटेल पिता धनेश कुमार पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी सुरदा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली से सट्टा पट्टी, मोबाइल एवं नगदी रकम 600 रुपये व आरोपी गजेन्द्र सिंह पिता स्व. शिवबिहारी ठाकुर उम्र 32 वर्ष सा. गुरुवाईन डबरी थाना लालपुर से मोबाईल में सहा पट्टी व 100 रुपए नगद जब्त किया। वहीं आरोपी दिनेश जायसवाल पिता होरीलाल उम्र 42 साल साकिन मल्हापारा शंकर वार्ड मुंगेली से स्कूटी एक्टीवा क्रमांक सीजी 28 के 3910 कीमती 20000 रुपए एवं 60 पाव देशी प्लेन शराब व आरोपी दीपक विश्वकर्मा पिता पूनाराम विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष 10 माह निवासी पुलपारा मुंगेली से एक सफेद रंग के बोरी में 18 पाव देशी प्लेन शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। चौकी डिठौरी पुलिस ने आबकारी एक्ट के आरोपी शिवदयाल मिरी पिता उमेद निरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मनकी के कब्जे से 2.250 बल्क लीटर देशी कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। वहीं आबकारी एक्ट के तहत थाना पथरिया ने आरोपी ललित कारके पिता परदेशी कारके उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 17 नग देशी प्लेन शराब, थाना फास्टरपुर पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र बर्मन पिता धनसाय वर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी विजातराई के कब्जे से 08 नग देशी प्लेन शराब व सरगांव पुलिा ने आरोपी पराग कालविन पिता राबिसन कालिविन के कब्जे से 10 नग देशी प्लेन शराब बरामद किया है।
Tags
मुंगेली