मुंगेली । सी बी एस सी द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स मुंगेली की बालिका टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। मदर्स प्राइड स्कूल दुर्ग में 23 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 2 कबड्डी टूर्नामेंट में सेंट जेवियर हाई स्कूल मुंगेली की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में क्लस्टर 2 की कुल 3 राज्यों छत्तीसगढ़, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल से 48 टीमों ने हिस्सा लिया था । इस दौरान शाला की बालिका टीम ने अपने खेल कौशल का अदभुत परिचय देते हुए कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहे। पूर्व में भी शाला की बालिका टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की थी। विजेता टीम में भुनेश्वरी साहू,(कप्तान) राशि घृतलहरे, सियोना मसीह, साक्षी देवांगन, आराध्या ठाकुर,नियति शुक्ला, रिद्धि , सिद्धी,नूपुर सिंह शामिल थे । टीम के कोच संतराम यादव,एवं मैनेजर यामिनी साहू थे।छात्राओं की इस उपलब्धि पर शाला के प्रबंध निदेशक डा जी एस पटनायक ने प्रसन्नता व्यक्त किया एवं विजेता टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया,प्राचार्य शुभेंदु मंडल व्यायाम शिक्षक स्वप्निल चुनेकर एवं समस्त शिक्षकों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Tags
मुंगेली