बच्चों के अपहरण करने वाले गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार

 

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

सक्ती - बच्चों को ट्रेन से किडनैप कर ट्रैफ़िकिंग हेतु उपयोग करने वाले गैंग के पांच आरोपियों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सक्ती में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बालक के अपहरणकाण्ड की खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने बताया कि डोमाडीह हसौद निवासी जगदीश केंवट के द्वारा थाना हसौद में सूचना दी गयी कि उनका सोलह वर्षीय छोटा बेटा अपने बड़े भाई जयश्री केंवट के साथ विगत दिवस 15 सितम्बर को उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहा था । रास्ते में मेरठ से चार अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में चढ़े थे , जो सकौती स्टेशन में गाड़ी धीमे होने से सूचक के नाबालिग छोटे बेटे को ज़बरदस्ती ट्रेन से उतारकर अपहरण कर अपने साथ ले गये। मामले में बड़े बेटे जयसिंग केवट का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था , जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा जयश्री केंवट के दूरभाष पर संपर्क कर स्वयं मामले का विवरण जाना। अब तक मेरठ में एफआईआर ना होने बताये जाने पर स्वयं संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर तत्काल टीम गठित कर परिजनों के साथ मेरठ उत्तरप्रदेश रवाना किया गया। साथ ही घटनास्थल मेरठ क्षेत्र का होने पर भी गुम बालक के परिजनों को स्वयं थाना बुलाकर धारा 137(2) , 3(5) भारतीय न्याय सहिता में जीरो / शून्य पे एफआईआर कर पुलिस अधीक्षक द्वारा जीआरपी यूपी के प्रभारी से दूरभाष के माध्यम से बात कर जीरो फिर जीआरपी ग़ाज़ियाबाद के मेल आईडी पे भेजा गया। जिस पर संज्ञान लेते हुये उनके द्वारा जीरो एफआईआर पर से अपराध पंक्तिबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक सक्ती गुम बालक को ढूँढने हेतु निरंतर एसपी मेरठ के संपर्क में रहे , जिन्होंने पूरा सहयोग किया। सक्ती पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पहुँचकर मेरठ सिटी जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अपहृत तथा आरोपियों की पतासाज़ी के लिये योजना बनायी गई। पतासाज़ी के क्रम में घटनास्थल के आसपास के लगभग एक सौ किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी जयश्री केंवट को स्टेशन में आरोपियों , संदेहियों की पहचान हेतु सिविल ड्रेस में पुलिस टीम के साथ में रखा गया। जिसके द्वारा घटना में शामिल एक आरोपी रोहित सिंह की पहचान कर ली गई , जिसको तत्काल घेरा बंदी कर पकड़ा गया जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गये आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर अन्य आरोपी गौरव सिंह , सिद्धार्थ चौधरी एवं शिवम राणा को पृथक से घेराबंदी करके पकड़ा गया तथा आरोपियों की निशान देही पर गौराला थाना पुलिस की मदद से ग्राम खेड़ीटप्पा मे आरोपी राहुल उर्फ मोनू के घर से अपहृत बालक को 25 सितम्बर को बरामद कर लिया गया। मामले में जीआरपी मेरठ सिटी में अपराध क्रमांक 48/24 दर्ज कर धारा-137(2) , 3(5) , 111 , 140(4) , 145 , 146 बीएनएस के तहत आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के ही रहने वाले हैं। 

गिरफ्तार आरोपीगण - 

रोहित सिंह पिता उपेन्द्र सिंह 27 वर्ष निवासी मुबारिकपुर ,थाना - मवाना , जिला -मेरठ , गौरव सिंह पिता नारायण सिंह 28 वर्ष निवासी - गड़िना थाना - फलावदा जिला - मेरठ , सिद्धार्थ चौधरी पिता रवींद्र चौधरी 29 वर्ष निवासी - मीरापुर खुर्द थाना - खतौली जिला- मुजफ्फरनगर , शिवम राणा पिता सचिन्द्र 25 वर्ष निवासी - मीरापुर खुर्द थाना-खतौली जिला-मुजफ्फरपुर और राहुल उर्फ मोनू पिता -किरणवीर 40वर्ष निवासी - खेड़ीटप्पा थाना - गौराला जिला - मेरठ (उत्तरप्रदेश)

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post