लोरमी - अज्ञात नकाबपोश चोरो के द्वारा राईस मिल कार्यालय का तोड़कर गल्ले में रखे 5 हजार रूप्ये को चोरी कर ले गये, वही नकाबपोश चोरो की हरकत राईस मिल व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर चोरो की तलाश में जुट गयी है। चोरी की धटना उपमुख्यमंत्री निवास कार्यालय, एसडीओपी कार्यालय व शासकीय अधिकारीयों के निवास से महज 100 मीटर की दुरी की धटना है।
नगर में चोरी की धटनाये थमने का नाम नहीं ले रही है कुछ ना कुछ दिनों बाद चोरी की धटना सामने आ जाती है फिर से एक बार नगर में चोरी की धटना सामने आयी है गौरलतलब है कि लोरमी नगर के मुख्य मार्ग लोरमी पण्डरिया रोड स्थित तहसील चौक रानीगांव में संचालित विजय राईस मिल के कार्यालय में रात्रि में अज्ञात नकाबपोश चोरो के द्वारा चोरी की धटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विजय राईस मिल के संचालक विजय अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल के लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि रात्रि में लगभग 2 बजे राईस मिल के कार्यालय में दो अज्ञात नकाबपोश चोर आफिस के शटर का ताला को तोड़कर अंदर लगे कांच के दरवाजा का लाॅक तोड़ते हुये अंदर पहुॅचकर गल्ले में रखे 5 हजार रूप्ये नगद व अन्य समान को चोरी करके ले गये, विजय अग्रवाल ने बताया कि चोरो के द्वारा दिये धटना सीसीटीवी में दिख रहे है चोर तहसील कार्यालय तरफ से राईस मिल कार्यालय आये है कैमरे में दिख रहा है वाहनों की अवाजाही या फिर किसी के आने पर वे विधायक कार्यालय के तरफ छिप जाते थे। चोरी की धटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुॅचकर पतासाजी किया जा रहा है पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज व आसपास पुछताछ कर पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरो के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (4), 305 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गयी है।
-----------------
चोरी की धटना से महज कुछ दुरी पर उपमुख्यमंत्री व जज निवास व एसडीओपी सहित अन्य कार्यालय संचालित -
आपको बता दे कि जहाॅ चोरी की धटना हुयी है राईस मिल के कुछ दुरी पर उपमुख्यमंत्री व लोरमी विधायक अरूण साव का निवास कार्यालय है साथ ही व्यवहार न्यायालय के न्यायधीश का भी निवास स्थान है व लोरमी एसडीओपी कार्यालय सहित आसपास पीडब्लुडी, कृषि व आगे चैक के पास तहसील व एसडीएम कार्यालय भी स्थित है वही आसपास काफी गणमान्य नागरिक के निवास के साथ अधिकारियों का भी निवास है, धटना की जानकारी से आसपास में काफी चर्चा का विषय बना हुया है लोगो को कहना कि जब जज, डिप्टी सीएम निवास, अधिकारीयों के निवास, कार्यालय होने के बाद चोर बिना डर के धटना को अंजाम दे सकते है तो आसपास भी वे निसंकोच धटना को अंजाम दे सकते है।
----------------
रात्रि में गश्त पर फिर उठा एक बार सवाल -
लोरमी जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों के द्वारा हमेशा रात्रि में गश्त किये जाने की बात पुलिस विभाग से करते आ रही है पुलिस विभाग के द्वारा रात्रि गश्त किये जाने की बात कहते है लेकिन इस तरह मुख्य मार्ग, मंत्री व प्रशासनिक निवास व कार्यालय के आसपास धटना होती है तो रात्रि में गश्त की बात की पोल खोल देती है जब रात्रि में गश्त होती है तो कैसे चोर बिना डर के ऐसे धटना को अंजाम दे रहे है, आपको बता दे कि लोरमी नगर में रात्रि के बाद लगातार पुलिस गश्त की आवश्यक्ता है जिससे ऐसे चोरी या फिर अन्य धटना पर अंकुश लगाया जा सकता है।
---------------------
लोरमी एसडीओपी माधुरी घिरही ने बताया कि चोरी की धटना का लोरमी थाने में रिपार्ट दर्ज हुया अज्ञात नकाबपोश चोरो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया पुलिस के द्वारा चोरो को पकड़ने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है। जल्द की चोर पुलिस के गिरफत में होगे।
----------------
थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने कहा कि चोरी की घटना का अपराध दर्ज कर लिया गया है पतासाजी किया जा रहा है जल्द ही अपराधियो को पकड़ लिया जायेगा।
Tags
लोरमी