माँ गंगा देवी पब्लिक स्कूल की आकर्षक प्रस्तुति
शिक्षक दिवस, पदाधिकारियों की शपथ और गणेश विसर्जन एक साथ। शिक्षक दिवस के पावन क्षण को विद्यालय के सभी बच्चों और शिक्षकों ने माँ गंगा देवी पब्लिक स्कूल बोड़तरा कला के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के 20 छात्र-छात्राएं एक दिन के लिए शिक्षक बने और सभी कक्षाओं का संचालन किया तथा विश्राम के रूप में अपने शिक्षकों का सम्मान किया, जिसमें उन बच्चों के अंदर छिपी श्रेष्ठ प्रतिभा को निखारने के लिए संस्था द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार कक्षा 11 से कुमारी जमनी कुर्रे, द्वितीय पुरस्कार कक्षा 10 से किशन कुमार साहू और तृतीय पुरस्कार कक्षा 11 से कुमारी ओमकुमारी सोनवानी ने प्राप्त किया और सभी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी, माँ सरस्वती की वंदना से हुई, बच्चों ने स्वयं मंच का संचालन किया और सभी शिक्षकों को तिलक और नारियल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री तुलाराम साहू ने आशीर्वाद स्वरूप "अपने सपनों को अपने थैले में लेकर चलें" विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आप जो थैला घर से लेकर आते हैं उसमें आपके माता, पिता, गुरुजनों और स्वयं के हजारों-लाखों सपने होते हैं, जिन्हें आपको पूरा करना है और इन सपनों को पूरा करने में हम सदैव आपकी मदद करेंगे, यही हम शिक्षकों का कर्तव्य है। विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र पाठे सर ने भी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी एक दिन के लिए शिक्षक बनें, मैं चाहता हूं कि आप सभी छात्र-छात्राएं सदैव शिक्षक बनकर एक सभ्य समाज का निर्माण करें जो अच्छे, नैतिक मूल्यों को जीवित रखे, यही मेरी और मेरे पूरे स्टाफ की ओर से आप सभी की शुभकामनायें। इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधक द्वारा नवनियुक्त छात्रसंघ पदाधिकारियों को बैच लगाकर शपथ दिलाई गई और उनके कार्यों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई। इसके साथ ही विद्यालय परिवार में अष्टसिद्धि एवं नौनिधि के दाता श्री गजानंद स्वामी जी की मूर्ति की स्थापना भी की गई, जिसका विसर्जन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। विसर्जन कार्यक्रम को सेजल धमाल ने और भी सुन्दर बना दिया, जिसने सभी गणमान्यों को भक्ति से भर दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री तुलाराम साहू, प्राचार्य श्री जीतेन्द्र पाठे, उपप्राचार्य श्री लालाराम घृतलहरे एवं श्रीमती लक्ष्मीन यादव, श्री सुरेशचंद्र नंदा, श्रीमती सुमति नंदा, श्री राजेश घृतलहरे, श्री दिलेश्वर पात्रे, श्री हेमराम चंद्राकर, श्री त्रिलोकी साहू, श्री नीलेश जयसवाल, श्री विजय जयसवाल, श्री दीपक विश्वकर्मा सर, श्री सूरज साहू, सुश्री इष्टमी ओगरे, सुश्री हमेश्वरी रात्रे, सुश्री द. अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संगीता मानिकपुरी, श्रीमती प्रीति डांडिया, श्री चंद्र कुमार महिलांग, श्री झूलाराम साहू, श्री मनोज यादव, श्री लुकेश्वर यादव, श्री राजेश साहू, श्री सेवक राम पटेल, श्री भृगु साहू, श्री पंकज साहू, अनिल साहू, श्री विजय निषाद, श्री सुरजीत भास्कर, श्री रोशन साहू, सी पी पुरैना, श्री अरुण बघेल, श्री धर्मेंद्र साहू, श्री हरमेंद्र रात्रे, श्री मन्नू शामिल थे। निषाद, सुश्री होलिका रात्रे, सुश्री पूनम कटेले, सुश्री स्वाति दिवाकर, लक्ष्मी ठाकुर, श्रीमती लकेश्वरी पात्रे, श्री सतीश यादव, श्री प्रांशु जयसवाल, श्री लालू यादव, श्री रवि, श्री चेलकर, श्री हरमन जी, श्री देवप्रसाद साहू भी उपस्थित थे।