एसईसीएल द्वारा सीएसआर अंतर्गत शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, बिलासपुर को दी गईं 02 नई बस




माननीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी ने हरी झंडी दिखा बसों को किया रवाना

एसईसीएल ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधियों के अंतर्गत शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, बिलासपुर को 02 नई बसें प्रदान कीं हैं। इन बसों का शुभारंभ आज माननीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी के करकमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

उद्घाटन समारोह से उपस्थित होकर माननीय मंत्री महोदय ने एसईसीएल की इस पहल की साराहना करते हुए कहा कि नर्सिंग जैसे सेवा–आधारित क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्राओं को हर संभव सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है। एसईसीएल द्वारा प्रदाय की गईं ये नई बसें न केवल विद्यार्थियों के आवागमन को सुगम बनाएंगी, बल्कि उनकी शिक्षा में निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगी। 

इन बसों के मिलने से छात्राओं को सुरक्षित एवं सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उनकी शिक्षा में निरंतरता और सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का स्वागत किया।

एसईसीएल द्वारा सीएसआर के माध्यम से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर योगदान दिया जा रहा है। नर्सिंग महाविद्यालय को बसों की उपलब्धता इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में श्री सीएम वर्मा , महाप्रबंधक (सीएसआर), एसईसीएल मुख्यालय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसईसीएल सीएसआर विभाग के अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  

जनसम्पर्क अधिकारी
एसईसीएल बिलासपुर

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post