हसौद थाना में गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित





साइबर अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए गए

तुला राम सहीस, स्वतंत्र पत्रकार | सक्ती, हसौद
सक्ती जिले के हसौद थाना परिसर में आगामी गणेश उत्सव को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण, पत्रकार, शांति समिति सदस्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी के निर्देशन पर एएसआई बीसोहन चंद्रा ने सभी से अपील की कि गणेश उत्सव को भाईचारे और सहयोग की भावना के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।

साइबर अपराधों पर भी जागरूकता

बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराधों से सचेत रहने की सलाह दी। साइबर सेल की जानकारी देते हुए बताया गया कि—

सोशल मीडिया पर भ्रामक, भड़काऊ या आपत्तिजनक सामग्री साझा न करें।

किसी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें।

पासवर्ड व निजी जानकारी को सुरक्षित रखें।

साइबर अपराध की शिकायत के लिए हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाना से संपर्क करें।


लोगों ने जताया सहयोग का आश्वासन

बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की और गणेश उत्सव को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से हसौद जनपद सदस्य विजय केशी, हसौद सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बंजारे, धमनी सरपंच प्रतिनिधि दीपक मधुकर, अमोदा सरपंच प्रतिनिधि ब्रिज राम पटेल, हसौद उपसरपंच प्रतिनिधि शिवम जयसवाल, पत्रकार रितेश साहू, योगेंद्र साहू, प्रेमदास महंत, नीरज महंत, छोटू यादव, सागर खूंटे, राजू साहू, राजू कश्यप सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post