एसईसीएल सीएमडी श्री हरीश दुहन के मुख्य आतिथ्य में अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन*



*एसईसीएल मुख्यालय में दिनांक 20 – 22 अगस्त 2025 के बीच सम्पन्न हुई प्रतियोगिता*

एसईसीएल मुख्यालय स्थित न्यू वसंत विहार बैडमिंटन कोर्ट में दिनांक 22 अगस्त 2025 को तीन दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हरीश दुहन, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एसईसीएल ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा — 'खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं होते, बल्कि ये अनुशासन, टीम भावना और आपसी सहयोग जैसे मूल्यों को भी बढ़ावा देते हैं। एसईसीएल मुख्यालय में यह प्रतियोगिता लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रही है, और मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेंट एसईसीएल परिवार में खेल संस्कृति को और अधिक सशक्त एवं जीवंत बनाएगा।
समापन समारोह में निदेशक (तकनीकी) संचालन एवं योजना/परियोजना श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी सुनील कुमार, एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 
श्रमसंघ प्रतिनिधियों में श्री अजय विश्वकर्मा, श्री एके पाण्डेय, श्री बजरंगी शाही, श्री महेन्द्रपाल सिंह, श्री अमृत लाल विश्वकर्मा, श्री राजेश शर्मा, श्री पी चंद्रकान्त, श्री संजय सिंह, श्री बी ध्रमाराव, श्री जीएस प्रसाद, श्री आरपी खान्डे, श्री एआर सिदार एवं डॉ अनिरुद्ध कुमार चंद्रा उपस्थित रहे।  
प्रतियोगिता में पुरुष एकल वर्ग में हसदेव क्षेत्र के अंशुमन घोष – विजेता, मुख्यालय बिलासपुर के अभिषेक द्विवेदी उपविजेता रहे। पुरुष युगल मुकाबले में एसईसीएल मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन ने अंशुमन घोष के साथ बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए विजेता स्थान हासिल किया, वहीं अभिषेक द्विवेदी और अंकित दुबे की जोड़ी उपविजेता रही। महिला एकल वर्ग में कोरबा क्षेत्र की मेघा राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और CEWS–गेवरा की बबीता पटवाल उपविजेता बनीं। महिला युगल में मेघा राय और रजनी दास की जोड़ी विजेता रही, जबकि विनोदनी और जानकी सिंह की जोड़ी उपविजेता रही।
वेटरन 45+ वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पुरुष एकल में मुख्यालय बिलासपुर के नेलसन जतिन कुमार विजेता रहे और दीपका क्षेत्र के दीपक मुखर्जी उपविजेता बने। युगल मुकाबले में नरेश प्रसाद कुमार और अमरजीत सिंह ने खिताब जीता, जबकि शिवादित्य त्रिपाठी और दीप भ्रमचारी की जोड़ी उपविजेता रही। वेटरन 55+ वर्ग में पुरुष एकल का खिताब मनोज चोरसिया ने जीता जबकि संतोष भोई उपविजेता रहे। इसी श्रेणी के युगल मुकाबले में एस.एस. सोनी और विनोद सिंह विजेता बने तथा संतोष भोई और अर्शद खान की जोड़ी उपविजेता रही।
टीम चैंपियनशिप में हसदेव क्षेत्र ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि मुख्यालय बिलासपुर की टीम उपविजेता रही।
इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के 13 क्षेत्रों, 2 वर्कशॉप्स और मुख्यालय की कुल 16 टीमों से 120 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों का जोश और खेल भावना देखने योग्य रही।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सविता निर्मलकर, उप-प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री जी श्यामला राव, महाप्रबंधक (कल्याण) ने प्रस्तुत किया। 

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post