उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्वनगर के मध्य पड़ाव चौक पर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ उ. मा. वि. मुंगेली


उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्वनगर के मध्य पड़ाव चौक पर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ उ. मा. वि. मुंगेली 

में स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे उत्साह, देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजी हुकूमत से मिली आज़ादी की याद में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। यह दिन हमें उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की स्मृति दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता का वरदान दिया। इसी दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराकर स्वतंत्र भारत की नई सुबह का स्वागत किया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोमल शर्मा, पं. रविन्द्र दत्त शर्मा, अध्यक्ष सुखनंदन यादव तथा प्राचार्य पारथ लाल कुलमित्र द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के समय उपस्थित सभी ने राष्ट्रीय गान गाकर मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इसके पश्चात मां शारदा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर तिलक, पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया।

तत्पश्चात विद्यालय के लगभग 50 छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, कविता एवं भाषण सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत गीत और कविताएं शामिल थीं। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह में देशप्रेम की भावना और भी प्रबल कर दी। समाजसेवी कोमल शर्मा ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 1100 एवं 2100 रुपये देने की घोषणा के अनुसार पुरस्कार प्रदान किए। कक्षा 10वीं में प्रथम मेनका चन्द्राकर, द्वितीय आयुषी सिंह ठाकुर, तृतीय नेहा साहू तथा कक्षा 12वीं में प्रथम ज्योति चन्द्राकर, द्वितीय ट्रिंकल देवांगन, तृतीय मेघा वर्मा को नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य पारथ लाल कुलमित्र द्वारा आर.टी.ई. के तहत 97 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।

कार्यक्रम में कोमल शर्मा, सुखनंदन यादव, प्राचार्य पारथ कुलमित्र, पं. रविन्द्र दत्त शर्मा, मनाकृष्ण चन्द्राकर, संतोष साहू, लक्ष्मण साहू, स्वारथ कुलमित्र, तिरथाराम साहू, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को याद किया और देश की प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का संचालन संजय पांडेय ने कुशलता पूर्वक किया।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post