एसईसीएल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया



बिलासपुर। दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह वसंत विहार खेल मैदान में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली एवं मुख्य परेड का निरीक्षण किया।

श्री दुहन ने अपने संबोधन में कहा कि एसईसीएल राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि गेवरा खदान एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी खदान है। कंपनी ‘सस्टेनेबल माइनिंग’ की दिशा में आगे बढ़ते हुए भारत की पहली कोल पीएसयू के रूप में ‘पेस्ट फिल माइनिंग टेक्नोलॉजी’ को अपना रही है। अंडरग्राउंड खनन में ‘मास प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी’ को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं रेल कोरिडोर परियोजनाओं से रेल लॉजिस्टिक्स में भी अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्थापना से अब तक 3 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं और जापानी ‘मियावाकी पद्धति’ से गेवरा व रायगढ़ में घने जंगल विकसित किए जा रहे हैं। ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में 40 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित की गई है और 2030 तक 700 मेगावाट का लक्ष्य रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 807 और 2025-26 में जुलाई तक 222 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है।

सीएसआर के तहत ‘एसईसीएल की धड़कन’ योजना से 139 से अधिक बच्चों की हृदय शल्यक्रिया कराई गई है, वहीं ‘एसईसीएल के सुश्रुत’ योजना में 40 में से 31 बच्चों ने इस वर्ष NEET परीक्षा पास की है। महिला सशक्तिकरण के तहत महिला इंजीनियर अंडरग्राउंड माइंस में कार्यरत हैं और कंपनी ने कोल इंडिया की पहली पूर्ण महिला-संचालित डिस्पेंसरी व मॉनिटरिंग लैब शुरू की है।

इससे पहले, मुख्यालय प्रशासनिक भवन प्रांगण में निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास ने शहीद स्मारक, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा एवं खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

समारोह में निदेशक तकनीकी (संचालन/योजना) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, सीवीओ श्री हिमांशु जैन, श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, श्रम संघ प्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। अतिथियों ने कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया।

डीएवी पब्लिक स्कूल, लोयला स्कूल, होली नर्सरी स्कूल, ड्रीमलैंड व कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत-नृत्य प्रस्तुत किए। परेड के उत्कृष्ट प्रतिभागियों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों व उनके बच्चों को सम्मानित किया गया। उद्घोषणा का संचालन श्री शेख जाकिर हुसैन एवं श्री एम.पी. जांगड़े ने किया।


Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post