एसईसीएल में 49वीं त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न — पहली बार ठेकेदार कर्मियों के प्रतिनिधि भी हुए शामिल




बिलासपुर
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मुख्यालय, बिलासपुर में 8 अगस्त 2025 को खान सुरक्षा महानिदेशालय के पश्चिमी अंचल नागपुर, रायगढ़ क्षेत्र, बिलासपुर क्षेत्र–I एवं क्षेत्र–II, तथा उत्तरी अंचल गाजियाबाद और जबलपुर क्षेत्र के तत्वावधान में 49वीं त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने की। इसमें निदेशक (तकनीकी/संचालन) एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं एरिया सेफ्टी ऑफिसर मौजूद रहे।

खान सुरक्षा महानिदेशालय से उप महानिदेशक, पश्चिमी अंचल, नागपुर रामावतार मीना, उप महानिदेशक, उत्तरी अंचल, गाजियाबाद नीरज कुमार, निदेशक खान सुरक्षा, रायगढ़ क्षेत्र बी. बी. सटीयार, निदेशक खनन, पश्चिमी अंचल, नागपुर आफताब अहमद, निदेशक खान सुरक्षा, बिलासपुर क्षेत्र–I एम. के. सिन्हा, निदेशक खान सुरक्षा, बिलासपुर क्षेत्र–II आर. के. सिंह, निदेशक विद्युत, पश्चिमी अंचल, नागपुर टी. श्रीनिवास, निदेशक विद्युत, पश्चिमी अंचल, नागपुर आनंद अग्रवाल, निदेशक विद्युत, उत्तरी अंचल, गाजियाबाद बी. बेहेरा, निदेशक यांत्रिकी, पश्चिमी अंचल, नागपुर पंकज जैन, निदेशक यांत्रिकी, पश्चिमी अंचल, नागपुर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, निदेशक खान सुरक्षा, रायगढ़ क्षेत्र एस. चिर्रा, निदेशक खान सुरक्षा, जबलपुर क्षेत्र शेख गुलाब (वीसी द्वारा), उप-निदेशक विद्युत, पश्चिमी अंचल, नागपुर गौरव लढहा, उप-निदेशक यांत्रिकी, पश्चिमी अंचल, नागपुर विजय एच. पाटील और उप-निदेशक यांत्रिकी, उत्तरी अंचल, गाजियाबाद उमेश कुमार साहू उपस्थित रहे।


श्रम संघों से आनंद मिश्रा (एचएमएस), संजय सिंह (बीएमएस), बी. धर्मा राव (एटक), कमलेश शर्मा (एसईकेएमसी), इंद्रदेव चौहान (सीटू) और जी. एस. प्रसाद (सीएमओएआई) ने प्रतिनिधित्व किया। खास बात यह रही कि इस बार पहली बार ठेकेदार कर्मियों के प्रतिनिधियों को भी बैठक में शामिल किया गया, ताकि उन्हें खदानों में सुरक्षा उपायों के पालन के प्रति जागरूक किया जा सके।

बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक (खासुब)/विभागाध्यक्ष प्रकाश राय और भटगांव क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डी. एम. बोबड़े ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद कॉरपोरेट गीत प्रस्तुत हुआ और दिवंगत श्रमवीरों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सीएमडी हरीश दुहन ने सभी उपस्थित सदस्यों को सुरक्षा शपथ दिलाई।

करीब छह घंटे चली इस बैठक में खान सुरक्षा से जुड़े आंकड़े, कंपनी के सुरक्षा प्रयास, कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का अनुपालन, नई तकनीकों का उपयोग, डिजिटाइजेशन, प्रशिक्षण कार्यक्रम और सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

एसईसीएल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि खान सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में प्रोजेक्ट रिपोर्ट और वैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर कार्य प्रणाली लागू करने, सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के प्रभावी क्रियान्वयन, तथा प्रशिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विस्तृत एक्शन प्लान तैयार किए गए।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post