मुंगेली जिले के रेहुटा गांव में शराब दुकान के पीछे स्थित एक मिट्टी खदान में पाँच गौवंश दलदल में फंस गए। जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों और गौसेवकों तक पहुँची, गौ सेवा धाम की टीम तत्परता से घटनास्थल पर पहुँची और अथक प्रयासों के बाद सभी पाँचों गौमाताओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दलदल से निकाले गए गौवंश की हालत देखकर वहाँ मौजूद लोगों की आँखें नम हो गईं। सभी ने मिलकर गायों को साफ किया और सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। इस सेवा कार्य में गौ सेवा धाम, मुंगेली से जुड़े सेवकों ने भाग लिया।
टीम ने संदेश दिया – “गाय को माता कहना है तो पुत्र का कर्तव्य निभाना होगा।”
सेवा में लगे प्रमुख संपर्क सूत्र:
6266264793, 9589180301, 9171254948, 7898633363, 8965998040
गौ सेवा धाम ने यह सिद्ध कर दिया कि जहाँ सेवा भावना होती है, वहाँ हर संकट का समाधान संभव है।