CG NEWS : 5 से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित कर प्राप्त आवेदनो का किया जाएगा निराकरण

 




नारायणपुर। CG NEWS : सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन पत्रों के मांग एवं शिकायतो का 05 से 31 मई 2025 तक समाधान शिविर आयोजित कर प्राप्त आवेदनो का समाधान किये जाने निर्देश प्राप्त है। उक्त निर्देश के परिपालन में विकासखण्ड नारायणपुर में 8 कलस्टर में शिविर आयोजित है, प्रथम शिविर ग्राम पंचायत पालकी में आयोजित है, जिसमें ग्राम पंचायत करलखा, खोड़गांव, खडकागांव, बम्हनी, ब्रेहबेडा, केरलापाल, माहका, बिजली, भरण्डा, पालकी, सोनपुर और सुलेंगा (गुरिया) शामिल होंगे। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गौतम पाटिल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर एल.एन. पटेल द्वारा शिविर स्थल का मुआयना एवं आवश्यक बैठक आयोजित कर कार्यकम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया एवं कोटवार के माध्यम से ग्राम पंचायत में प्रचार-प्रसार (मुनादी) हेतु ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंचो को निर्देशित किया गया। उक्त निरिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर एवं 12 ग्राम पंचायतो के सरपंच/सचिव/ पटवारी उपस्थित थे।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post