यूडीएफकॉन 2025 में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस. सिंह को मिलेगा डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेवा सम्मान अवार्ड, केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया करेंगे सम्मानित

नई दिल्ली/रायपुर । देश की राजधानी में आगामी 4 मई को आयोजित हो रहे राष्ट्रीय चिकित्सा सम्मेलन यूडीएफकॉन 2025 के मंच से एक गौरवशाली पल गूंजने जा रहा है। छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को नई ऊंचाई देने वाले द हितवाद (रायपुर संस्करण) के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेवा सम्मान अवार्ड से अलंकृत किया जाएगा। यह सम्मान भारत सरकार के श्रम एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के करकमलों से प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें तीन दशकों से भी अधिक की निष्पक्ष, निडर और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए प्रदान किया जा रहा है। मुकेश एस. सिंह इस सम्मान को प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के एकमात्र पत्रकार हैं, जो इस राष्ट्रीय चिकित्सा मंच पर पत्रकारिता का प्रतिनिधित्व करेंगे। यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) द्वारा आयोजित यह सम्मेलन नई दिल्ली के संविधान क्लब ऑफ इंडिया में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य देश की स्वास्थ्य नीतियों और व्यावहारिक चिकित्सा सेवा के बीच सेतु का निर्माण करना है। इसमें ‘तंबाकू मुक्त भारत’ जैसे सामाजिक अभियानों को भी बल मिलेगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) बी.एन. गंगाधर, अध्यक्ष, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) और प्रो. (डॉ.) बी. श्रीनिवास, डीडीजी (एमई), डीजीएचएस एवं पूर्व सचिव, एनएमसी मंच की शोभा बढ़ाएंगे। इस अवसर पर डॉ. अरविंद के. ड्रावे, औजेंदर सिंह, डॉ. चारु माथुर, प्रो. (डॉ.) नीमेश देसाई, डॉ. सुनील खत्री और प्रो. (डॉ.) ओमप्रकाश जैसे विशेषज्ञ भी विचार साझा करेंगे। यूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आयोजन प्रमुख डॉ. लक्ष्य मित्तल ने कहा, “मुकेश एस. सिंह जैसे साहसी और सिद्धांतवादी पत्रकार को यह सम्मान देना केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि निष्पक्ष पत्रकारिता की उस परंपरा को प्रणाम करने जैसा है जिसने लोकसेवा, पारदर्शिता और जवाबदेही को जमीनी स्तर पर जीवंत बनाए रखा है।”
उन्होंने आगे कहा, “यूडीएफकॉन 2025 केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि यह उन आवाज़ों को मंच देने का संकल्प है, जो स्वास्थ्य, शासन और समाज के बीच संतुलन बनाकर देश को एक नई दिशा देना चाहते हैं।” सम्मेलन के दौरान एक विशेष राष्ट्रीय सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए विशिष्ट चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी, उद्यमी, शिक्षाविद, पत्रकार और समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। “मुकेश एस. सिंह का चयन इस बात का प्रमाण है कि आज भी तथ्यपरक और नैतिक पत्रकारिता देश के नीति विमर्श और जनचेतना में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है,” — डॉ. लक्ष्य मित्तल, आयोजन अध्यक्ष, यूडीएफकॉन 2025 एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ)

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post