संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह का भव्य आयोजन संकुल केंद्र नवागांव (घु) वि.ख.व जिला मुंगेली में एक गरिमापूर्ण एवं प्रेरणास्पद वातावरण में संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों के समर्पण,नवाचार एवं अनुकरणीय सेवाओं को सम्मानित करते हुए समारोह को यादगार बनाया गया।* *कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही वरिष्ठ शिक्षक श्री शंकर दास धीरही सर की स्नेहपूर्ण विदाई, जिन्होंने सालों तक शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाएं दीं। उनके प्रति सम्मान और भावनाओं से भरा वातावरण सभी की आंखें नम कर गया।*
*ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित श्री मीन दास पात्रे सर का पुष्प गुच्छ, मोमेंटो से भव्य स्वागत कर उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को सराहा गया।*
*परीक्षा संचालन में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के केंद्राध्यक्षों एवं प्रधानपाठकों को फूलमाला, गुलदस्ता एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया, श्रीमती सरोज बाला राय,श्रीमती निर्मला नेताम,श्री रूपनारायण बंजारे,श्री हेमंत देवांगन,श्री चोवा सिंह राजपूत,श्री तोप सिंह राजपूत ,श्री संजय ओगरे,श्री संतोष कुमार यादव,श्री दीलिप भास्कर सभी को सफल परीक्षा संचालन हेतु सम्मान प्रदान किया गया।*
*10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के उत्कृष्ट संचालन हेतु प्राचार्य श्री मनीराम कुर्रे (हाई स्कूल नवागांव(घु) को भी पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।*
*बेहतरीन शाला प्रबंधन एवं शैक्षिक नवाचार हेतु शिक्षकों का सम्मान किया गया।जिसमें श्री हीरा प्रसाद चतुरगोष्टी HM ps ढबहा उत्कृष्ट शाला प्रबंधन तथा श्री लखन लाल कुर्रे प्राथमिक स्तर एवं श्रीमती रैन मिरे माध्यमिक स्तर नवाचार एवं श्री दिलीप भास्कर को उच्च माध्यमिक स्तर पर समर्पित शिक्षण कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।*
*इस आयोजन की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य व संकुल प्राचार्य श्री मनीराम कुर्रे सर एवं संकुल समन्वयक श्री उमेश कुमार साहू सर द्वारा की गई।*
*समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नारायण प्रसाद साहू सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव घु.,पंच श्री मुकेश साहू,श्री मनोज साहू,श्री ज्ञान सिंह राजपूत सी.ए.सी.प्रतापपुर श्री जिला राम यादव सर जी उपस्थित रहे।*
*इस गरिमामयी अवसर पर नवागांव घु. संकुल के सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दीपक कुमार बेताल शंकर सिंह धुर्वे अरुण कुमार यादव, श्रीमती नैंनसी मसीह,श्रीमती गरिमा सोनी,श्रीमती प्रीति शर्मा उपस्थित रहे।*
*यह आयोजन न केवल शिक्षकों के सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि शिक्षा में उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रेरक उदाहरण भी बना।*