मुंगेली। छात्र युवा मंच मुंगेली जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू को किसी के माध्यम से सूचना मिला की किसी गर्भवती महिला को तत्काल ब्लड की आवश्यकता है तो अपने युवा साथी को फोन किया और 1 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है बोला और तत्काल उसको अपने साथ जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती गर्भवती महिला की डिलीवरी के लिये A+ ब्लड की आवश्यकता है तो वे तत्काल जिला अस्पताल मुंगेली पहुंचकर गर्भवती महिला लिए रक्तदान किया और साथ ही साथ युवाओं को एक टीम मिलकर जितना हो सके रक्त उपलब्ध करा रहे है ,और निःशुल्क रक्त दे रहे है प्रेरित भी कर रहें हैं साथ-साथ रक्तदान, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान जैसे कार्य करके युवाओं को एक नई प्रेरणा दे रहें हैं l
Tags
मुंगेली