जीपीएम जिला खेल जिला के नाम से पूरे प्रदेश में जाना जाता है

 



गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 अक्टूबर 2024 

गुरूकुल खेल मैदान पेंड्रारोड में आयोजित चार दिवसीय 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ ही सुखद समापन हुआ। अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरूण सिंह चौहान समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जीपीएम जिला खेल जिला के नाम से पूरे प्रदेश में जाना जाता है। यहां राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित होना गौरव की बात है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि तन, मन स्वस्थ होने से खिलाड़ी अपने परिवार, समाज, देश को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आने वाले वर्षों में और अच्छा प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दी।
               अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे ने स्वागत संबोधन और जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे के शास्त्री ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा विगत 14 अक्टूबर को प्रारंभ हुए राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में राज्य भर के 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के 600 खिलाड़ी एवं कोचेस शामिल हुए। खिलाड़ियों ने तीन खेल विधाओं-ताइक्वांडो, जिमनास्टिक एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में अलग-अलग खेल मैदानों में भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में समस्त खेलों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
               मुख्य अतिथि श्री अरूण चौहान ने ध्वजातरण, हस्तांतरण एवं समर्पण के बाद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पेश्वरी तंवर, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, जनपद अध्यक्ष पेण्ड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, जिला मुख्य आयुक्त स्कॉट गाइड श्री नीरज जैन, गणमान्य नागरिक राकेश चतुर्वेदी, बृजलाल राठौर, मुकेश दुबे, राजकुमार रोहणी, आशीष गुप्ता, कुलदीप सिंह, मनीष श्रीवास, तापस शर्मा, अखिलेश नामदेव, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक, कोच, मैनेजर, व्यायाम अनुदेशक, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
               समापन समारोह में प्रदेश के पांचों संभाग के खिलाड़ियों ने अपने प्रतीक ध्वज के साथ देशभक्ति गीत और बैंड की धुन पर नीले, पीले, हरे, गुलाबी, आसमानी रंग की पोशाक में शानदार मार्च पास्ट किया। जिम्नास्टिक के बच्चों द्वारा स्प्रिंग की भांति पलटी लगाकर की गई अद्भुत प्रदर्शन से अतिथिगण अचंभित हुए और उनके बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस अवसर पर डाइट पेण्ड्रा के बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम-थीम पर नृत्य की प्रस्तुति देकर पर्यावरण का संदेश दिया। सेजेस पेण्ड्रा के बच्चों ने सुआ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
               प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। ताइक्वांडो में 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर एवं तृतीय स्थान पर रायपुर संभाग रहे। 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय रायपुर एवं तृतीय स्थान पर बस्तर संभाग रहे। 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर एवं तृतीय स्थान पर दुर्ग संभाग रहे। जिम्नास्टिक में 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर एवं तृतीय रायपुर संभाग रहे। 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर एवं तृतीय स्थान पर बिलासपुर संभाग रहे। इसी तरह 14 वर्ष आयु वर्ग के क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर एवं तृतीय स्थान पर रायपुर संभाग रहे।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post