बलौदाबाजार : सभी ग्राम पंचायतों में सहकारी समिति क़ा होगा गठन

 अमेरा, लाहोद व वटगन में खुलेगा प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक संपन्न

बलौदाबाजार,18 अक्टूबर 2024

कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत में नवीन बहुद्देशीय पैक्स समिति, दुग्ध, मत्स्य सहकारी समितियों का गठन, पैक्स में वृहद अनाज भण्डार केंद्र की स्थापना, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर  स्थापना, सामान्य सेवा केंद्र स्थापना, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र संचालन तथा राष्ट्रीय स्तर की निर्यात, जैविक एवं बीज़ सहकारी समितियों में सदस्यता लेने के सबंध में विस्तार से चर्चा की गई।कलेक्टर श्री सोनी ने  जिले के सभी 519 ग्राम पंचायतों में  से शेष 330 पंचायतों में सहकारी समिति गठित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत अमेरा, लाहोद और वटगन में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोलने हेतु सभी तैयारियां एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए। इसीप्रकार विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसांकरा व फरहदा, विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत भरसेला, मुण्डा व बरदा, विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत दतरेगी, जर्वे, छेरकापुर, वटगन व पलारी, विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत लेवई व टेहका, विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत छरछेद, पिसीद रिकोला व अमोदी में वृहद अनाज भण्डार केंद्र की स्थापना  में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

बताया गया कि जिले में कुल 378 पंजीकृत सहकारी समिति हैं जिसमें 129 प्राथमिक क़ृषि साख समिति, 3 प्राथमिक गैर क़ृषि साख सहकारी समिति, 1 जिला सहकारी संघ, 6 प्राथमिक विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्थाएं, 1जिला अंत्यवसायी सहकारी संस्था, 3 प्राथमिक सहकारी भंडार एवं केंटीन, 80 खाद्य सुरक्षा पोषण एवं सहकारी संस्थाएं, 34 प्राथमिक दुग्ध समितियां, 1 जिला वनोपज  सहकारी संघ,17 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां, 78 मत्स्य सहकारी समिति, 7 प्राथमिक बुनकर सहकारी समिति, 2 गृह निर्माण समिति, 3 बहुउद्देशीय सहकारी समिति,5 श्रमिक सहकारी समिति एवं 5 बीज़, फल -फूल क़ृषि उत्पादक सहकारी समिति शामिल हैं।

किसानों को मिला डेबिट कार्ड -  इस अवसर कलेक्टर श्री सोनी ने  5 किसानों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का डेबिट कार्ड, 5 कॉमन सर्विस संचालकों तथा 2 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र संचालकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। डेबिट कार्ड प्राप्त करने वाले किसानों में भरुवाडीह निवासी सुरेश कुमार वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, भरसेला के गोवर्धन निर्मलकर, बलौदाबाजार के कमलेश यादव एवं बैजू राम यादव शामिल हैं। सीएससी सेंटर लवन, दतरेंगी, मुण्डा, रोहांसी,वटगन तथा प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र अमेरा व लाहोद को प्रणाम पत्र प्रदान किया गया।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री डी.पी टावरी सहित क़ृषि, मछली पालन, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं समिति प्रबंधक उपस्थित थे।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post