विकासखंड स्तरीय प्रारंभिक एवं सेकेंडरी स्तर पर क्विंज प्रतियोगिता का आयोजन


राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (RAA) के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन BRC समग्र शिक्षा मुंगेली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक (DMC) मुंगेली श्री ओ.पी. कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष अतिथि एवं मार्गदर्शक के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) मुंगेली श्री जितेंद्र कुमार बावरे, BRC समन्वयक श्री सूर्यकांत उपाध्याय, संकुल प्राचार्य/ संकुल समन्वयक, विकासखंड पीएलसी गणित एवं विज्ञान से सदस्यगण एवं वरिष्ठ शिक्षकगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं वंदना से हुई, अतिथियों के स्वागत के पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया जिसमें कार्यक्रम के उद्देश्य उसकी रूपरेखा एवं नियमावली से सहभागियों को अवगत कराया गया एवं बेहतर परिणाम लाने बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
संकुल/क्लब संकुल स्तर से चयनित प्रतिभागी प्रत्येक क्लब संकुल से कक्षा 6 से 8 प्रथम स्थान प्राप्त गणित एवं विज्ञान कक्षा 9 से 12 प्रथम स्थान प्राप्त गणित एवं विज्ञान से पृथक-पृथक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रकार विकासखंड मुंगेली अंतर्गत 13 क्लब संकुल से चयनित छात्र-छात्राओं के द्वारा विकासखंड स्तरीय क्विंज प्रतियोगिता में दिनांक 25 9.2025 को उपस्थित देते हुए भाग लिया गया। क्विंज प्रतियोगिता में तकनीक का उपयोग करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रश्न प्रदर्शित किया गया एवं उसके विकल्प प्रदर्शित किये गए एवं बच्चों के द्वारा बजर दबाकर जिसमें लाइट जलने एवं घंटी बजने की व्यवस्था थी, इस तकनीक का बच्चों ने उत्साह पूर्वक उपयोग करते हुए उत्तर दिया जिनके द्वारा सही उत्तर दिया गया उनको प्रति प्रश्न 5 अंक और जिनके द्वारा गलत उत्तर दिया गया उनको -5 अंक देते हुए अंक का निर्धारण 20 प्रश्नों में किया गया। इस प्रक्रिया में सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अपनी प्रतिभा, ज्ञान, तर्कशक्ति एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का संचालन पूर्णतः सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुआ। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के उत्तरों का मूल्यांकन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं क्रमश: कक्षा 6 से 8 में प्रथम स्थान गणित विषय से नवागांव घु. से चैतन्या साहू, द्वितीय स्थान टेमरी से तोमेश्वरी, तृतीय स्थान सेजेस दाउपारा से लावण्य, विज्ञान विषय में प्रथम स्थान फास्टरपुर से सागर सोनवानी द्वितीय स्थान नवागांव घु. से मानस भास्कर एवं तृतीय स्थान भालापुर से कीर्ति साहू कक्षा 9 से 12 हेतु प्रथम स्थान गणित विषय से प्रकाश साहू फास्टरपुर द्वितीय स्थान नवागांव घु. से रंजीता साहू एवं तृतीय स्थान पदमपुर से राजेंद्र कुमार एवं विज्ञान विषय से क्विज में प्रथम स्थान कोदवाबानी से वैजंती द्वितीय स्थान श्रीष उपाध्याय सेजेस दाउपारा एवं तृतीय स्थान नवागांव ची. से राहुल ने अर्जित किया। मुख्य अतिथि DMC मुंगेली ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किक सोच एवं आत्मविश्वास का विकास करती हैं। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की और सभी विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम कर ऊँचाइयों तक पहुँचने हेतु प्रेरित किया गया एवं बच्चों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत चयनित विजेताओं को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अनुशंसित किया गया। इस प्रकार विकासखण्ड स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतियोगिता BRC मुंगेली में गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु क्लब नोडल संकुल केंद्र से संकुल समन्वयक नेमीचंद भास्कर, बलराज सिंह ठाकुर, अमिताभ शर्मा, मनोज साहू , भगवान सिंह मंडावी, पवन कश्यप,उमेश साहू, रामेश्वर साहू, जितेंद्र घृतलहरे, संजय शुक्ला, पीएलसी सदस्य दुर्गेश देवांगन,कृष्ण कुमार बी.आर.सी. स्टाफ, पालकगण एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की भूमिका अहम रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक समग्र शिक्षा मुंगेली सूर्यकांत उपाध्याय के द्वारा करते हुए बच्चों को आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post