गोइंद्री पथरिया :
ग्राम गोइंद्री पथरिया के प्रतिष्ठित व समाजसेवी स्वर्गीय श्री साखन दास कुर्रे की स्मृति में रविवार को मुक्तिधाम परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
परिवार के देवतुल्य मुखिया और सभी के "जड़ वृक्ष" के रूप में माने जाने वाले श्री कुर्रे का 22 मई 2025 को निधन हो गया था। उनके पर्यावरण-प्रेम और जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के तहत यह आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कदम के 7, नीम के 2, पीपल के 2, बरगद के 3, बादाम के 2 तथा बहेरा का 1—कुल 17 वृक्ष ट्री गार्ड की सुरक्षा के साथ लगाए गए। परिवार का मानना है कि इन पौधों के रूप में स्व. कुर्रे की स्मृतियाँ पीढ़ियों तक जीवित रहेंगी।
कार्यक्रम में श्रीमती दुखन कुर्रे, लखन लक्ष्मीन कुर्रे (शिक्षक), स्मृति, मुदिता, सारांश ज्ञानचंद बघेल, भुवनेश्वर लक्ष्मीन कुर्रे, देवेंद्र माही, खिलेश्वर कदम कुर्रे, मुस्कान, रितु, चंद्र प्रकाश, एली कुर्रे, पुष्पा, योगेंद्र कुर्रे, जानकी, प्रियाशंकर कोसले, रुखमणी, राजेश, टुकटुक मेरसा सहित समस्त कुर्रे परिवार उपस्थित रहा।
परिवार ने संदेश दिया—"जिनके साये में जीवन महका, आज वही हरियाली बनकर सदा साथ रहेंगे।"