धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के भोयना में सोमवार रात एक मामूली विवाद ने तीन परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। अन्नपूर्णा ढाबा के पास तीन दोस्तों को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने महज़ कुछ घंटों में मुख्य आरोपी गोपी दीवान समेत सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं।
💥 वारदात की रात
रात करीब 11:20 बजे मृतक आलोक सिंह ठाकुर, नितीन टांडी और सुरेश हियाल अपने साथियों संग ढाबा पहुँचे थे। वहां पहले से मौजूद आरोपी गाली-गलौज करने लगे, हाथापाई हुई और फिर देखते ही देखते चाकू चल गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
🚔 पुलिस की फुर्ती
एसपी धमतरी के निर्देशन पर रातभर सर्च ऑपरेशन चला। आरोपी गोपी दीवान (20), कुलेश्वर नेताम (25), रणवीर कुमार साहू (20), कमलेश ध्रुव (19), गौतम दीवान (22) और 3 नाबालिग पकड़े गए। वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद।
⚖ कड़ी धाराओं में केस दर्ज
बीएनएस की धारा 103(1), 190, 191(1)(3) के तहत अपराध दर्ज कर वयस्क आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, जबकि नाबालिगों का मामला किशोर न्याय बोर्ड को सौंपा गया।