खैरागढ़–छुईखदान–गंडई । केसीजी पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के तुरंत बाद बड़ी सफलता हासिल करते हुए गंडई में पार्सल बम साज़िश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक गिफ्ट पैक्ड पार्सल से 2 किलो का इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया है। इस खतरनाक योजना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
फर्जी पार्सल से खुली साज़िश : गंडई क्षेत्र के एक दुकान पर हाल ही में एक गिफ्ट रैप्ड पार्सल पहुँचा, जिस पर फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो और विस्तृत पता अंकित था। पार्सल मानपुर (थाना गंडई) निवासी अफसार खान के नाम से भेजा गया था। संदेह होने पर प्राप्तकर्ता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पार्सल को सुरक्षित किया और बम स्क्वॉड की मदद से जांच की। जांच में पाया गया कि पार्सल के अंदर ब्रांड-न्यू स्पीकर में 2 किलो आईईडी छिपाया गया था।
कैसे फटता बम? : तकनीकी जांच में यह सामने आया कि स्पीकर को जैसे ही बिजली से जोड़ा जाता, करंट डिटोनेटर तक पहुँचकर विस्फोट करता। जिलेटिन स्टिक को मुख्य विस्फोटक के रूप में प्रयोग किया गया था। स्पीकर की वायरिंग से डिटोनेटर जोड़ा गया था।स्पीकर का बाहरी ढांचा विस्फोट के बाद घातक छर्रों में बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया था।
हत्या की साजिश और अवैध नेटवर्क : जांच में खुलासा हुआ कि यह साजिश अफसार खान की हत्या के लिए रची गई थी। साथ ही, इस बम में उपयोग किया गया विस्फोटक दुर्ग जिले की एक पत्थर खदान से गैरकानूनी तरीके से सप्लाई किया गया था। आरोपी विनय वर्मा ने ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखकर आईईडी तैयार किया। परमेंश्वर वर्मा ने इसके लिए 6 हजार रुपये नकद दिए। गोपाल वर्मा ने डिलीवरी में मदद की। खिलेश वर्मा ने फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो व एड्रेस तैयार किया। वहीं, घासीराम वर्मा ने आपूर्तिकर्ताओं से जिलेटिन की व्यवस्था कराई।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की – 2 किलो आईईडी (स्पीकर में छिपा हुआ),60 जिलेटिन स्टिक,2 डिटोनेटर,फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो और एड्रेस सामग्री
गिरफ्तार आरोपी
1. विनय वर्मा (20), कुसमी, थाना खैरागढ़
2. परमेंश्वर वर्मा (25), चीचा, थाना लिटिया, जिला दुर्ग
3. गोपाल वर्मा (22), कुसमी, थाना खैरागढ़
4. घासीराम वर्मा (46), केसला, थाना खैरागढ़
5. दिलीप धिमर (38), मात्रा, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग
6. गोपाल खेलवार, निवासी पथरिया, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग
7. खिलेश वर्मा (19), बाजार अतरिया, थाना खैरागढ़
पुलिस की चेतावनी : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई न केवल एक नियोजित हत्या को रोकने में सफल रही बल्कि क्षेत्र में सक्रिय अवैध विस्फोटक सप्लाई नेटवर्क का भी पर्दाफाश हुआ है। सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे जो विस्फोटक की अवैध सप्लाई और व्यापार में संलिप्त पाए जाएंगे।
Tags
खैरागढ़–छुईखदान–गंडई