सुप्रीम कोर्ट के आदेश व सालसा के निर्देशों के पालन में हुआ आयोजन
मुंगेली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश तथा सालसा (स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी) के निर्देशानुसार हिट एंड रन मामलों में मुआवजा सुनिश्चित करने हेतु जिला न्यायालय परिसर, मुंगेली में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कंचन लता आचला, दावाजांच अधिकारी एवं अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी और उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार साहू उपस्थित रहे।
बैठक में हिट एंड रन मामलों में अज्ञात वाहनों द्वारा हुई सड़क दुर्घटनाओं से मृत्यु एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए मुआवजा प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
पीड़ित पक्षों के लिए क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया, दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु या गंभीर चोट की दशा में मुआवजा राशि निर्धारण तथा पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक दस्तावेज तैयार कर एसडीएम के समक्ष समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करने संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक का उद्देश्य पीड़ितों को शीघ्र और न्यायपूर्ण मुआवजा दिलाना था, जिससे वे राहत महसूस कर सकें और न्याय प्रणाली पर उनका विश्वास बना रहे