प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से मिली राहत, शिक्षक नगर के श्री मिश्रा अब हर माह कर रहे हजारों की बचत

   
                 सफलता की कहानी

*बिजली बिल में कमी के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सार्थक पहल*

मुंगेली, 28 जून 2025// प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ने आम नागरिकों की बिजली बिल की समस्या का समाधान करने के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इसी कड़ी में मुंगेली के शिक्षक नगर निवासी और सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राजकुमार मिश्रा इस योजना से प्राप्त लाभ से अत्यंत संतुष्ट हैं। श्री मिश्रा ने अक्टूबर 2024 में 5 किलोवॉट का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कराया था। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगने से पूर्व हर माह उन्हें ₹7000 से ₹8000 तक बिजली बिल चुकाना पड़ता था। गर्मियों में यह राशि कभी-कभी ₹17,000 से ₹18,000 तक पहुंच जाती थी। लेकिन अब इस योजना की मदद से वे हर माह हजारों रुपये की बचत कर रहे हैं और अब तक लगभग ₹23,000 की बिजली बिल की बचत हो चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना आम नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी है। न केवल बिजली की बचत हो रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिल रही है। सौर ऊर्जा के उपयोग से पारंपरिक विद्युत स्रोतों पर निर्भरता घट रही है, जिससे आर्थिक और पारिस्थितिक दोनों स्तरों पर राहत मिल रही है।
         श्री मिश्रा ने अन्य नागरिकों से भी अपील की कि वे इस योजना का लाभ लें और अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस योजना के तहत 30,000 से 78,000 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। योजना अंतर्गत लगाए गए सोलर प्लांट को नेट मीटरिंग प्रणाली से जोड़ा जाता है, जिससे अतिरिक्त उत्पन्न बिजली ग्रिड में भेजी जा सकती है, और उपभोक्ता को उसका लाभ आय के रूप में प्राप्त होता है। इस योजना का लाभ लेने हेतु उपभोक्ताओं को pmsuryaghar.gov.in या PMSuryaGhar मोबाइल एप पर पंजीकरण कर लॉगिन आईडी प्राप्त करनी होती है। इसके बाद पोर्टल पर सूचीबद्ध वेंडर का चयन कर बिजली विभाग के कर्मचारी की सहायता से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। अनुबंध के बाद वेंडर द्वारा प्लांट की स्थापना एवं डिस्कॉम द्वारा नेट मीटर लगाया जाता है। सत्यापन पश्चात सरकार द्वारा सब्सिडी सीधे खाते में अंतरित की जाती है

क्रमांक//

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post