स्टील पावर प्लांट के खिलाफ सरगांव में गरजा जनआक्रोश!कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन,पर्यावरण और रोजगार को लेकर जताई कड़ी आपत्ति

 

मुंगेली। सरगांव क्षेत्र के बड़ियाडीह गांव में प्रस्तावित 700 करोड़ की लागत वाले स्टील पावर प्लांट को लेकर विरोध की आवाजें तेज हो गई हैं। स्थानीय जनता के साथ-साथ अब जिला कांग्रेस कमेटी भी इस आंदोलन में शामिल हो गई है।


❗ जनसुनवाई में विरोध के सुर
पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित जनसुनवाई में कुल 88 लोगों ने भाग लिया, जिसमें से 85 लोगों ने प्लांट के खिलाफ और मात्र 3 ने समर्थन में राय दी। लिखित में भी 27 विरोध और केवल 1 समर्थन प्राप्त हुआ।



❗ कांग्रेस ने जताई गहरी आपत्ति
जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर स्टील प्लांट के निर्माण पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस प्लांट से पर्यावरणीय खतरे, जल संकट, स्वास्थ्य समस्याएं, खेती-पशुपालन पर असर और स्थानीय बेरोजगारी जैसी समस्याएं उत्पन्न होंगी।


ज्ञापन में उठाए गए प्रमुख मुद्दे :
🔹 वायु, जल और भूमि प्रदूषण की आशंका
🔹 शिवनाथ नदी से जल दोहन से भविष्य में जल संकट
🔹 मदकू द्वीप की जैव विविधता और धार्मिक स्थल ताला पर खतरा
🔹 स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित कर बाहरी लोगों को नौकरी देने की आशंका
🔹 सामाजिक-सांस्कृतिक संतुलन पर असर

❗ क्या कृषि भूमि का औद्योगिक उपयोग हेतु परिवर्तन हुआ?
कांग्रेस ने यह सवाल भी उठाया कि क्या उक्त भूमि का उपयोग कृषि से उद्योग में बदलने की प्रक्रिया पूरी हुई है या नहीं। अगर नहीं, तो NOC देना अनुचित है।


भारी जनसमर्थन में विरोध प्रदर्शन
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अर्जुन तिवारी, उमेश सोनी, श्याम कश्यप, अभिषेक यादव, नेहरू साहू, अहमद अली, मुकेश साहू, पुष्पा और शिव घृतलहरे, इस्माइल मेमन सहित हजारों ग्रामीणों ने विरोध में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने जनभावनाओं को नजरअंदाज किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post