मस्तूरी। हायर सेकेण्डरी दर्रीघाट में शासन के महती योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को मुख्य अतिथि विधायक दिलीप लहरिया के द्वारा सायकल वितरण किया गया।
कार्यक्रम प्रारंभ विद्या दायिनी मां सरस्वती जी के छाया चित्र में पूजन और वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि के आसंदी से विधायक लहरिया ने कहा कि बेटियों को सायकल मिल रहा है, सभी नियमित रूप से स्कूल आयेंगे और मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। उन्होंने कहा "एक रोटी भले ही कम ख़ाबों लेकिन लइका ल जरूर पढ़ाबो। बालिकाओं के साथ ही बालकों को भी सायकल मिलनी चाहिए जिससे दूर दराज के बच्चे सुगमता से नियमित अपने शाला आ जा सके।"
शाला विकास समिति के अध्यक्ष बृजनंदन टंडन ने कहा कि बेटियों सायकल का रफ्तार इतनी हो कि सीधे मेरिट में जाकर रुके।
स्वागत भाषण देते हुए शाला के प्राचार्य पार्थ सारथी भट्टाचार्य ने शाला के विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए अपनी मांग रखा।
कार्यक्रम में तुलसी विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों के द्वारा स्वागत भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दिया गया जिसे मुख्य अतिथि के द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक , अध्यक्ष बृजनंदन टंडन, जनपद सदस्य प्रतिनिधि संतराम कश्यप, सरपंच प्रतिनिधि शशि शंकर भाठ , पूर्व अध्यक्ष लखन टंडन, उप सरपंच फागूराम यादव,मीरा गोमकाड़े, शीलू सदाफले,सीलम विश्वकर्मा ,संकुल समन्वयक सूरज क्षत्री,मनोज मिस्त्री, नागराज डहरे, ञ नायक,भारती दुबे, मंजरी एक्का, तुलसी विश्वकर्मा, संगीता ठाकुर,संगीता कुर्रे, प्रिया पाण्डेय,सागर चौबे, भावना ठाकुर, एम जे दास, ममता सिंह,रोशनी शर्मा,सीमा बोले,उर्मिला जायसी,विजेता मरावी, शशी ओगरे,लोकेश्वरी सिंह, ज्योति शर्मा, राजनारायण भट्ट सहित छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भारती दुबे एवं मंजरी एक्का के द्वारा किया गया वहीं योजना की जानकारी प्रभारी शिक्षिका ञ नायक के द्वारा दिया गया।
Tags
मस्तूरी