मस्तूरी । समीपस्थ ग्राम खैरा जयरामनगर में श्रीमद् देवी भागवत की कथा प्रारंभ करने के पूर्व भजन कीर्तन मंडली के साथ कलश यात्रा निकली गई जो संतोष साहू के घर से प्रारंभ होकर मां सती दाई की पावन धरा झिरिया मंदिर पहुंचे जहां स्थापित नर्मदा कुंड से जल भरकर ग्राम के माता चौरा स्थल से होते हुए शनिदेव स्थल का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा का ठहराव पुनः श्रीमद देवी भागवत स्थल पहुंची।
श्रीमद् देवी भागवत के कथावाचक आचार्य ओमप्रकाश तिवारी भगवताचार्य धौराभाटा कोटा है। इस श्रीमद् देवी भागवत के मुख्य यजमान संतोष कुमार साहू सपत्नीक श्रीमती रामबाई साहू , दशरथ साहू सपत्नीक दिव्या साहू , बालगोविंद सपत्नीक रीनू साहू है ।
भजन कीर्तन के अगवानी तिहारु यादव आनंदराम साहू एवं लखन लाल यादव ने किया । मादार पे थाप अंजोरी सिदार , सेवक सिदार , भजन कीर्तन सहयोगी , आशीष राम साहू, संजय कुमार यादव, धनीराम यादव, , मोहित पाल , खोलबहरा सिदार , परमेश्वर साहू , परमेश्वर पटेल सहित प्रमिला साहू , चंद्रिका सिदार , सहित बड़ी संख्याओं में महिला पुरुष सम्मिलित हुए। भजन कीर्तन के साथ भगवताचार्य ओमप्रकाश तिवारी को कथा स्थल तक लाया गया जिन्होंने पूजा अर्चना कर देवी भागवत कथा प्रारंभ किया।
कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से हरीच्छा तक होगी ।
Tags
मस्तूरी