अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा - उर्जाधानी के बाल्को थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले परसाखोला वाटरफॉल में नहाने गये चार छात्रों में से एक की डूबने से दुखद निधन हो गया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा की और पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है। हालाकि यह घटना यहां पहली बार नही हुई है बल्कि अनेकों बार ऐसी घटनायें घटित हो चुकी हैं , उसके बाबजूद भी इस क्षेत्र में सुरक्षा उपायों का ना होना शासन प्रशासन उदासीनता को उजागर करता है।
इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार समीपस्थ जिला जांजगीर चाम्पा के नवागढ़ थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम अमोरा (महन्त) निवासी संतोष द्विवेदी दीपका गेवरा क्षेत्र में एसईसीएल में पदस्थ है। वे विगत दिनों से अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर गये हुये हैं , इसी बीच मंगलवार को उनका इकलौता पुत्र अनुराग द्विवेदी उर्फ लक्की (डीएव्ही स्कूल गेवरा में अध्ययनरत) अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था। इसी दौरान वह अपने तीन अन्य साथियों सक्षम तिवारी , प्रियम शुक्ला और प्रज्ञान झा के साथ परसाखोला वाटरफॉल में नहाने गया। नहाते समय अनुराग और प्रियम दोनो गहराई में चले गये जिसमें से प्रियम को दो अन्य साथी किसी तरह से बाहर निकालने में सफल हो गये , लेकिन अनुराग को बाहर निकाल नही सके। इसके पश्चात साथियों ने मिलकर अपने परिजनों के साथ - साथ डायल 112 को फोन करके इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और लगभग तीन घंटे के अथक प्रयास से अनुराग का शव वाटरफॉल से बाहर निकाला जा सका। शव निकालने में एसडीआरएफ के जवान संतोष पटेल , गेंदलाल , सुधीर , समर सिंह और दीपक यादव शामिल थे। मौके पर ही पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिये रवाना किया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अनुराग के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके गृह जिला जांजगीर में किया जायेगा। इनके निधन के समाचार से दीपका गेवरा क्षेत्र सहित मूल ग्राम में भी शोक का माहौल है।
Tags
कोरबा