अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - टूटे-फूटे गहने लेकर उसका प्रचार करने एवं ईनाम देने के बहाने सोने चांदी के जेवरात लेकर छह सिलसिलेवार ठगी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के आठ महिला सहित चौदह आरोपियों को लवन थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी चंद्र कुमार वर्मा द्वारा थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विगत दिवस 01 अक्टूबर के दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे उसकी पत्नी घर में अकेली थी तब दो अज्ञात महिला घर में आई एवं घर में अगर कोई चांदी , सोना का टूटा हुआ गहना हो तो उसे हम लोग उसका फोटो खींचकर हमारी कंपनी से प्रचार करवायेंगे और आपको गहना वापस कर कंपनी की तरफ से कुछ इनाम भी देंगे। ऐसा बोलने से मेरी पत्नी द्वारा सोना , चांदी के जेवरात तथा चांदी का सिक्का अज्ञात दोनों महिलाओं को दे दिया गया। यह सब सामान लेकर दोनों महिलायें चली गई , लेकिन गहने वापस करने नहीं आई। बाद में पता चला कि गांव के ही एक अन्य घर में भी कुछ दिन पूर्व उक्त महिलाओं द्वारा इसी प्रकार से ठगी कर सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 413/2024 धारा 318(4) , 3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना लवन , साइबर सेल एवं सिटी सर्विलांस की पुलिस टीम द्वारा सतत छानबीन एवं गहन जांच विवेचना करते हुये सूने घरों में जाकर महिलाओं से बात करते हुये उन्हें ईनाम देने का लालच देकर सोने चांदी के जेवरों की ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पता लगाया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल इस गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया , जिसमें आरोपियों द्वारा जिले में महिलाओं से ठगी कर सोने चांदी के जेवर ठगी करना स्वीकार किया गया। इस अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत कुल छह सिलसिलेवार ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस को इस अंतर्राज्यीय ठगी करने वाले गिरोह के आठ महिला सदस्यों एवं छह पुरुष सदस्यों सहित कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपियों से 2,00,000 रूपये कीमती मूल्य का सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 10,000 रूपये बरामद करने में सफलता मिली है। साथ ही आरोपियों से कुल बाईस मोबाइल भी जप्त किया गया है। प्रकरण में सभी आरोपियों को आज लवन थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
Tags
बलौदा बाजार