मुंगेली । जे.पी.मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर में जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास, एतिहासिक, सामाजिक व आध्यात्मिक योगदान के विषय पर प्राचार्य एस.के. तिवारी के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ अतिथियो के द्वारा रानी दुर्गावती,छत्तीसगढ़ महतारी व आदिवासी समाज के वीर सपूतों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। राजकीय गीत अनीशा कोसरिया व हिमांशी साहू ने गायन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वेद सिंह मरकाम रहे जिन्होंने जनजातीय समाज के इतिहास व रानी दुर्गावती जी को याद करते हुए उनके बारे में बताए। वहीं विशिष्ठ अतिथि संजय बिंझवार ने कहा जनजातीय समाज हमारा गौरव रहा है हमें इनके बलिदानों को भूलना नहीं चाहिए। प्रांतीय संयोजक जितेंद्र ध्रुव जी ने जनजातीय इतिहास व इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। वहीं छात्रों का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा ,इस अवसर पर बारामासी नृत्य कु.खुशबू व साथी के द्वारा एवम् रानी दुर्गावती के बारे में माया देवांगन व साथी तथा आदिवासी समाज के गौरव वीर बलिदानी आदिवासियों के भगवान कहे जाने वाले बिरसा मुंडा जी के गाथा गायन धनराज व हिमांशी ने किया कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं व पात्रों के बारे में मेधारानी द्विवेदी,दीपांजलि नामदेव व मनीष ठाकुर ने बताया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुधीर तिवारी,संयोजक सुश्री तृप्ति लकड़ा,संचालन एन. के. पुरले के द्वारा किया गया। जनजातीय गौरव दिवस अवसर में वरिष्ठ प्राध्यापक के.अहमद, एस.के.भारती, डॉ. रंजू गुप्ता, डॉ. रमाकांत चंद्राकर, डॉ. राजू निर्मलकर, सुश्री प्रेरणा गुप्ता,दीपमाला पटेल, रामचरण साहू, डॉ.अंजनी वर्मा,श्री टिकेश्वर राजपूत, विशाल विश्वकर्मा सहित महाविद्यालय परिवार की गरिमामय उपस्थिति रही।
Tags
मुंगेली