रत्नावली कौशल ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को महतारी सदन स्थापना के लिए दिए गांवों के नाम


मुंगेली। भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन की पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल ने छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से भेंटकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
       त्यौहार के पूर्व इन दो बड़ी नेत्रियों की हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। एक ओर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जहां निहायत ही सीधी सरल एवं निष्कपट जननेत्री हैं, वहीं दूसरी ओर रत्नावली कौशल तेज तर्रार, जुझारू तथा महिलाओं और बच्चों के हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहनी वाली नेत्री मानी जाती हैं। दोनों ही नेत्रियां अलग अलग समुदायों का प्रतिनिधित्व करती हैं, मगर दोनों का उद्देश्य एक ही है महिलाओं, बेटियों और बच्चों का समग्र कल्याण। भेंट के दौरान रत्नावली कौशल ने पहले तो मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया, फिर सिलसिलेवार ढंग से अपनी बातें मंत्री के समक्ष रखी। रत्नावली कौशल ने अपने पूरे प्रदेश भ्रमण के बाद निकले निष्कर्ष और अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के सुशासन और आपकी कार्यशैली तथा आपके मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों का व्यापक असर पूरे राज्य की महिलाओं में देखने को मिल रहा है। महिलाएं स्व सहायता समूहों से जुड़कर विभाग एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भर बन रही हैं। अनपढ़ महिलाओं में भी गजब की जागरूकता आई है। विष्णुजी के सुशासन में हमारी मातृशक्ति अब अबला नहीं रह गई हैं, बल्कि सबला बनकर उभर चुकी हैं। रत्नावली कौशल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण पोषण आहार मिलने से उनके स्वास्थ्य में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र और भी सुविधा पूर्ण हो गए हैं। सुश्री कौशल ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर पर की जाकर मातृशक्ति को और भी मजबूत बनाया जा सकता है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंग्रेजी विषय का प्रारंभिक ज्ञान देने की भी व्यवस्था कर दी जाती है, तो यह बच्चों का ज्ञान कौशल बढ़ाने में सहायक साबित होगा। रत्नावली कौशल ने महतारी वंदन योजना को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के द्वार खोल रही है। अब तो महतारी वंदन के साथ ही हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने चिन्हित बड़े गांवों में महतारी सदन स्थापित करने की योजना शुरू की है। महतारी सदन में बहन बेटियों को उद्योग धंधों का प्रशिक्षण देने का निर्णय ऐतिहासिक है। इसके लिए रत्नावली कौशल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभा व्यक्त किया।मुंगेली जिले में महतारी सदन स्थापना के लिए उन्होंने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को कुछ गांवों के नाम भी दिए। दोनों नेत्रियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। रत्नावली कौशल ने मंत्री लक्ष्मी राजवड़े को मुंगेली आने का निमंत्रण भी दिया।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post