नशे के अवैध कारोबार पर कोरिया पुलिस की कार्यवाही पटना जिला कोरिया में लगभग 3 लाख रूपये की अवैध नशीली दवा जप्त



अभियुक्त का नाम :- शिवप्रसाद साहू पिता उदय चंद साहू उम्र 35 वर्ष निवासी रनई थाना पटना जिला कोरिया (छ०ग०)

जप्त संपत्ति का विवरण- 
17520 नग pyeeon spas pluse capsul कीमती बाजरू मुल्य लगभग 3,00,000 रू, होण्डा साइन मोटर सायकल कीमती लगभग 20,000 रू, एक मोबाईल सेट narzo कंपनी कीमती लगभग 10,000 रू कुल जुमला 3,30,000 रू

पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्ति सप्ताह चलाया जा रहा है, जिस पर एसपी कोरिया द्वारा जिले के समस्त प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके तारतम्य में दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को थाना प्रभारी पटना को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति भैयाथान की ओर से गिरजापूर मार्ग से होते हुए रनई की ओर मोटर साइकल में अवैध नशीली दवा रखकर बिक्री करने हेतु आ रहा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी पटना श्री विनोद पासवान द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। 

जिस पर मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना प्रभारी पटना एवं हमराह स्टॉफ द्वारा ग्राम गिरजापुर, अटल तिराहा के पास तस्दीक हेतु पहुंचे। जहां पर कुछ समय इंतजार करने पर मुखबीर के बताए अनुसार एक होण्डा साइन मोटर साइकल सामने से आते हुए दिखा। जिसे थाना पटना पुलिस टीम द्वारा रोककर उससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शिवप्रसाद साहू पिता उदय चंद साहू उम्र 35 वर्ष, निवासी रनई थाना पटना जिला कोरिया का रहने वाला बताया, उस व्यक्ति के मोटर साइकल की स्वतंत्र गवाहों के समक्ष तलाशी ली गई। उक्त मोटर साइकल के पीछे बंधी हुई बोरी में 57 पैकेट में 13,680 नग नशीली दवा कैप्सूल, बैग में 16 पैकेट में 3,840 नग नशीली दवा Capsul कुल कीमती लगभग 3,00,000 रू को बरामद किया गया है। 

अभियुक्त का उक्त कृत धारा 22 (C) एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से उक्त आरोपी को दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post