छत्तीसगढ़ के कवर्धा मैं घटित चाक़ूबाज़ी की घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए

Kawardha Big Breaking 
छत्तीसगढ़ के कवर्धा मैं घटित चाक़ूबाज़ी की घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए ज़िले के नव-पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जिसके फलस्वरूप आरोपी कुछ ही देर मैं गिरफ्तार कर लिया गया। 
पुलिस ने बताया की गिरफ़्तार आरोपी की पहचान अशोक साहू पिता भोंको साहू उम्र 36 साल निवासी बिरनपुर खुर्द चौकी बाजार चारभाठा, हुई है। 
आपको बता दें की कवर्धा ज़िले के बीरनपुर गाँव मैं बाज़ार भाटा मैं चाकुबाज़ी की घटना मैं एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य हुए थे जिन्हें लोहारा स्थित अस्पताल मैं उपचार हेतु कराया गया है। इस घटना मैं मृतक की पहचान ४२ वर्षीय रोहित साहू के रूप मैं हुई है। 
पुलिस की तत्काल कार्यवाही और गिरफ़्तारी के उपरांत शांति है बीरनपुर मैं जहां यह घटना हुई थी आज। फिर भी पुलिस अधिकारी स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए है और सब सामान्य प्रतीत हो रहा है।

Avinash Kulmitra

I am Professional Graphic Designer and Logos, Mascot, Banners, Overlays, Emotes, Sub Badges, Business Card Etc...

Previous Post Next Post