मुंगेली। अधिवक्ता संघ के रोचक चुनाव में फिर से चौथी बार वरिष्ठ अधिवक्ता राजमन सिंह ने एकतरफा जीत हासिल की। राजमन सिंह को 88 एवं निकटतम प्रतिद्वंदी राणाप्रताप सिंह को 46 मत मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर आकुम गेंदले, सचिव राजेन्द्र चंद्रवंशी, सहसचिव रजनीकांत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप हरवंश, लाईब्रेरियन अमित सोनी, क्रीडा सचिव पद पर जीवन बंजारा निर्वाचित हुए राजमन सिंह एवं पदाधिकारियों के निर्वाचन पर सभी ने बधाई दी निर्वाचन के बाद राजमन सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं का प्रेम है कि चौथी बार अध्यक्ष बन सके है इस कार्यकाल में अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए और अधिक समर्पित होकर कार्य करूंगा।
Tags
मुंगेली