मुंगेली। एसपी भोजराम पटेल ने पदभार ग्रहण के बाद कुछ थानों में टीआई बदलने आदेश जारी किया। जिसमे कोतवाली प्रभारी तेजनाथ सिंह को अजाक प्रभारी, संजय सिंह को सरगांव प्रभारी से कोतवाली प्रभारी, सुशील बंछोर को लोरमी से सरगांव थाना प्रभारी, अमित गुप्ता को अजाक से लोरमी थाना में पदस्थ किया गया है। नये एसपी ने आते ही नशे एवं अवैध गतिविधियों पर अभियान छेड़ा है। जिससे कबाड़ पर कार्रवाई की गयी है। नये एसपी की पदस्थापना के बाद पुलिसिंग की कार्यशैली में फर्क नजर आने लगा है।
Tags
मुंगेली