रायपुर/पथरिया । छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन, जनपद पंचायत पथरिया के सभापति लोकेश साहू ने बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक की उपस्थिति में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में सौजन्य भेंट की। इस दौरान सभापति लोकेश साहू ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि उनके जनपद क्षेत्र में इन योजनाओं से आमजन को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचा है, विशेष रूप से गरीब, किसान और ग्रामीण परिवारों को। सभापति ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराया है। उन्होंने विशेष रूप से पड़ियाईन क्षेत्र की लंबित समस्याओं और बुनियादी सुविधाओं की कमी पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया और इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आग्रह किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभापति लोकेश साहू की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की ऐसी सक्रियता ही जनता और शासन के बीच सेतु का कार्य करती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पथरिया जनपद क्षेत्र की समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर भाजयुमो पथरिया अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, पूर्व सरपंच रामरतन राजपूत तथा धमनी ग्राम के सरपंच राज कौशिक भी उपस्थित थे।
Tags
पथरिया