अघोषित बिजली कटौती व खाद-बीज की कमी के विरोध में कांग्रेस का कलेक्ट्रेट घेराव 1




बरसते पानी में सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

मुंगेली जिले में जारी अघोषित बिजली कटौती, खाद-बीज की भारी कमी और शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तकरण के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी ने ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, खनिज निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिले में बिजली संकट और खाद-बीज की किल्लत से किसान बेहद परेशान हैं। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे युक्तियुक्तकरण से कई स्कूल बंद होने की कगार पर हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ने के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन से जुड़े समूहों की आजीविका भी खतरे में है।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। चुनावों के समय किए गए वादे आज हवा हो गए हैं। 10 हज़ार से अधिक स्कूल बंद करने की योजना बेरोजगारों के साथ अन्याय है।"

कार्यक्रम की शुरुआत जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वागत से हुई। पडरभठ्ठा, लाइफलाइन हॉस्पिटल, और रेस्ट हाउस के पास जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने दीपक बैज का पुष्पहार से स्वागत किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदइया के नेतृत्व में जोरदार स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

घेराव में कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन—जिला, शहर, युवा, महिला, एनएसयूआई, सेवादल सहित—सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा बीते 9 जून से शिक्षा विभाग के कार्यालयों का चरणबद्ध घेराव किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज का जिला स्तरीय प्रदर्शन भी किया गया।
इस मौके पर उपस्थित प्रमुख नेता:
आलोक सिंह, स्वतंत्र मिश्रा, थानेश्वर साहू, आत्मा सिंह क्षत्रिय, अनिल सोनी, चंद्रभान बारमते, संजय यादव, अभिलाष सिंह, नवनीत शुक्ला, राजेश छैदइया, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्य मांगें:

अघोषित बिजली कटौती पर तत्काल रोक

किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध कराना

शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तकरण पर पुनर्विचार

मध्यान्ह भोजन से जुड़े श्रमिकों की रोज़गार सुरक्षा


 कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post