पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से जागृति महिला जनकल्याण समिति द्वारा स्वर्ण जयंती स्तंभ पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत मोमबत्तियाँ जलाकर की गई, जहाँ समिति की महिलाओं सहित अनेक नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने वीरगति को प्राप्त जवानों को नमन किया और सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।


समिति की अध्यक्ष सावित्री अनिल सोनी ने कहा, “पहलगाम हमला हम सभी के लिए एक चेतावनी है कि आतंकवाद के विरुद्ध अब और अधिक कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। हम शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।”
कार्यक्रम में प्रमिला चौरसिया, सरिता बाजपाई, संगीता सिंह क्षत्रिय, कमल श्रीवास्तव, सुधा राजपूत, रिंकी चंद्रा, ममता ठाकुर, शीला जायसवाल, शशी सोनी एवं शकुंतला राजपूत समेत समिति की कई सदस्याएं मौजूद रहीं। सभी ने एक सुर में आतंकवाद के विरुद्ध देश को एकजुट करने का संकल्प दोहराया।
इस आयोजन ने न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि समाज को जागरूकता, एकता और देशभक्ति का भी स्पष्ट संदेश दिया।
