मुंगेली । पत्रकार साथी सुनील लखवानी जिन्हें हम बादशाह के नाम से जानते हैं उनका दुखद निधन बुधवार व गुरुवार की दरम्यानी रात हो गया है आज सबेरे उनके नहीं जागने पर परिवार जनों ने देखा तो वे मृत मिले।
उनका अंतिम संस्कार सिंधी मुक्ति धाम रावण भाठा मुंगेली में दोपहर में किया जाएगा।