टांगी से वार कर हत्या के प्रयास करने वाले दो आरोपी जेल दाखिल

 

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

सक्ती - टांगी से प्राणघातक वार कर हत्या के प्रयास करने वाले दो आरोपियों को बाराद्वार पुलिस ने बीस घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
                                                         इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल ने अरविन्द तिवारी को बताया कि आहत रविकुमार सूर्यवंशी निवासी झर्रा थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा (छग) द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत दिवस 01 नवंबर को प्रार्थी अपने घर से अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एव्ही 8293 से ग्राम मुक्ताराजा आ रहा था। करीब तीन बजे दोपहर में ग्राम पलाडीखुर्द सोन नदी पुल के आगे पहूंचा था , उसी समय मोटर सायकल सवार दो ब्यक्ति प्रार्थी के मोटर सायकल के तरफ कट मार दिये। प्रार्थी अपनी मोटर सायकल को रोक दिया , उतनें में मोटर सायकल के पीछे बैठा ब्यक्ति अपनी मोटर सायकल से उतरकर प्रार्थी को मां बहन की गाली गुप्तार कर अपने हाथ में रखे टंगिया से प्रार्थी के मोटर सायकल के पेट्रोल टंकी के दाहिना तरफ वाईजर , सामने मडगाड , टुल बाक्स , कव्हर बैटरी को मारकर नुकसान पहूंचा दिया। जिसे प्रार्थी के द्वारा मना करने पर प्रार्थी के सिर में प्राणघातक वार किया और प्रार्थी द्वारा बचने की कोशिश करने से बांये भुजा को मारकर चोंट पहूंचाया है। तथा पुलिस में रिपोर्ट करेगा तो तुझे जान से खत्म कर देगें बोलते हुये दोनो ब्यक्ति मोटर सायकल से वापस पलाडीखुर्द की ओर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 286/24 धारा 296 , 351(3) ,115(2 ) ,109 , 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रकरण के अज्ञात फरार आरोपियों की बीस घण्टे मे खोजकर मुखबिर से सूचना मिलने पर गिरफ्तारी की गई। आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से बाराद्वार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनवर अली , सउनि. उपेन्द्र यादव , आरक्षक विरेन्द्र सिदार , नंदगोपाल दिवाकर और बुधेश्वर पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण -

संदीप कुमार पटेल पिता रामदुलारे पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी पलाडीखुर्द और करन कुमार पटेल पिता दिनेश कुमार पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी पलाडीखुर्द थाना बाराद्वार , जिला - सक्ती(छग)।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post