मुंगेली । मुंगेली जिला के अंतर्गत जरहागांव निवासी दरसराम कश्यप घरेलू गैस कनेक्शन विंध्यवासिनी एचपी गैस एजेंसी का उपभोक्ता क्रमांक 606086 है! गैस सिलेंडर लेने हेतु उनके पुत्र मनोज कश्यप गैस एजेंसी के द्वारा जारी टोकन नम्बर 83,तखतपुर एजेंसी पहुंचकर भरा सिलेंडर लेने पर राशि 900 रूपये लिये! जबकि भारत सिलेंडर का रेट ₹891.50 है! बचत राशि वापस मांगने पर गैस एजेंसी कर्मचारियों के द्वारा सभी से ₹900 लिया जा रहा है करके उपभोक्ता को चलता कर दिया! साथ ही बिल मांगने पर प्रिंटर खराब का हवाला दिया जा रहा है! जिसकी शिकायत को लेकर उपभोक्ता ने फूड इंस्पेक्टर श्याम को सूचित किया! फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि आज तखतपुर से बाहर क्षेत्र में हूं कल पहुंच कर जांच करता हूं।
Tags
मुंगेली