बुजुर्ग की हत्या कर शव को जलाने वाला शातिर सुपारी किलर जेल दाखिल

 

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

सक्ती - मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विगत आठ माह पहले बुजुर्ग की हत्या कर शव को जलाने वाले शातिर सुपारी किलर को थाना मालखरौदा पुलिस ने घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 
                                                                इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर ने अरविन्द तिवारी को बताया विगत माह 29 फरवरी 2024 को रात्रि में ग्राम अण्डी में मामले के मृतक भरत लाल भारद्वाज पिता स्व० साध राम भारद्वाज उम्र 67 वर्ष निवासी अण्डी का ग्राम अण्डी में ही मृतक का जोगी तालाब किनारे उसके मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके सिर चेहरे में चोट पहुंचाकर उसका हत्या कर दिया गया था। जिस पर से थाना मालखरौदा में अपराध कमॉक 98/2024 धारा 302 , 201 भादवि का अपराध पॅजीबद्ध विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान मामले में संदेही ग्राम अण्डी के सरपंच पति विजय कुमार भारद्वाज पिता स्व० तिहारू राम भारद्वाज उम्र 38 वर्ष निवासी अण्डी से पूछताछ पर बताया गया कि मामले का मृतक भरत लाल भारद्वाज से जमीन सबंधी विवाद होना उसी बात पर मृतक के द्वारा पूर्व में उसके साथ लड़ाई-झगड़ा होना उसी बात को लेकर भरत लाल का हत्या करने के लिये चौकी फगुरम क्षेत्र का गुण्डा बदमाश नंद कुमार लहरे तथा हिमाँशु खुटे निवासी जमगहन को 1,50,000 रूपये में सुपारी देना तब 29 फरवरी 2024 को रात्रि में मृतक भरत लाल को नंदु लहरे तथा हिमाशु खुटे के द्वारा उसके मकान में जाकर हत्या कर पेट्रोल से उसका शव को जला देना बताने से मामले में आरापी विजय कुमार भारद्वाज निवासी अण्डी तथा आरोपी हिमाशु खुटे निवासी जमगहन को 06 मार्च 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। मामले में मुख्य आरोपी नंद कुमार लहरे उर्फ नंदु पिता स्व० मोहित राम लहरे उम्र 38 वर्ष निवासी बरतुंगा चौकी फगुरम क्षेत्र का गुण्डा बदमाश (हिस्ट्री शिटर) है जो कि थाना तमनार जिला रायगढ के डबल मर्डर मामले में भी फरार था। जिसके विरूद्ध डभरा , फगुरम व रायगढ़ में अनेकों अपराधिक प्रकरण दर्ज है , जो शातिर किस्म का आरोपी है वह इस मामले में भी फरार था। जिसके पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा०पु०से०) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री रमा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर लगातार पतासाजी किया जा रहा था। अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग राज्यों में टीम रवाना कर पतासाजी किया जा रहा था। इस दौरान 02 नवंबर 2024 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नंद कुमार लहरे पुनः किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने चौकी फगुरम क्षेत्र में दिखाई दिया है। सूचना पर थाना मालखरौदा से टीम बनाकर आरोपी के संभावित ठिकानो पर दबिश देने पर आरोपी का घेराबंदी कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर उक्त आरोपी के द्वारा उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया तथा हत्या करने के एवज में आरोपी विजय कुमार भारद्वाज से 1,50,000 रूपये प्राप्त करना स्वीकार किया। जिसके निशानदेही पर मामले के मृतक का हत्या करने में प्रयुक्त हथियार पत्थर को जप्त कर आरोपी को मालखरौदा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इसके साथ थाना तमनार जिला रायगढ को भी उनके प्रकरण में कार्यवाही हेतु सुचित किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी मालखरौदा , उप निरीक्षक सी० पी० कंवर , प्रधान आरक्षक अयूब खान , आरक्षक नान्ही राम यादव , प्रमोद सोनत , शत्रुघ्न जांगड़े और अरूण नेताम का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी -

नंद कुमार लहरे उर्फ नदु पिता स्व० मोहित राम लहरे उम्र 38 वर्ष निवासी बरतुंगा चौकी फगुरम थाना डभरा जिला सक्ती (छ०ग०)।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post