उपराष्ट्रपति धनखड़ आज होंगे राज्य अलंकरण समारोह में शामिल

 

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव का समापन समारोह आज 06 नवम्बर को संध्या छह बजे से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव ग्राउण्ड में होगा। यहां उपराष्ट्रपति धनखड़ विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को छत्तीसगढ़ राज्य अंलकरण सम्मान से विभूषित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल रमेन डेका करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक उपराष्ट्रपति धनखड़ राज्य अलंकरण समारोह में शामिल होने के लिये विमान से संध्या पौने छह बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड के लिये प्रस्थान करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ राज्य अलंकरण समारोह के पश्चात रात्रि पौने आठ बजे रायपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का भव्य आयोजन 04 नवम्बर से 06 नवम्बर तक राज्योत्सव स्थल , नया रायपुर अटल नगर में हो रहा है। आज 06 नवम्बर को राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव का समापन होगा। राज्योत्सव का शुभारंभ 04 नवम्बर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ था। राज्योत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल में प्रतिदिन संध्या से लेकर देर रात तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। आज 06 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अनुराग शर्मा द्वारा अनुराग स्टार नाईट , मनोज प्रसाद द्वारा इंडियाज गॉट टैलेंट मल्लखंभ , सवि श्रीवास्तव द्वारा जादू बस्तर एवं पवनदीप एवं अरूनिता के पार्श्व गायन की प्रस्तुति होगी। राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव के समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा , मंत्री रामविचार नेताम , दयाल दास बघेल , केदार कश्यप , लखनलाल देवांगन , श्याम बिहारी जायसवाल , ओ०पी०चौधरी , श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं टंकराम वर्मा , नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत , सांसद बृजमोहन अग्रवाल , विधायक राजेश मूणत , पुरन्दर मिश्रा , मोतीलाल साहू , अनुज शर्मा , गुरू खुशवंत साहेब , इन्द्र कुमार साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है। यहां शिल्प ग्राम में छत्तीसगढ़ के विविध शिल्प प्रदर्शन एवं विक्रय के लिये उपलब्ध है। राज्योत्सव में प्रदर्शनी , मीना बाजार को देखने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाने के लिये बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों के साथ नया रायपुर मेला ग्राउण्ड पहुंच रहे हैं।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post