एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने किया थाना-चौकी का आकस्मिक निरीक्षण

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

सूरजपुर - जिले के थाना-चौकी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति , लंबित मामलों का जायजा लेने , जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने तथा मैदानी क्षेत्र के थानों का जायजा लेने नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर (भापुसे) थाना झिलमिली , ओड़गी व चौकी कुदरगढ़ पहुंचे। एसएसपी सूरजपुर ठाकुर ने क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण की तैयारी/कार्यवाही की जानकारी थाना-चौकी प्रभारियों से ली। वहीं चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। थाना-चौकी पहुंचते ही एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने वहां परिसर का विधिवत निरीक्षण किया। थाना-चौकी में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे तैनाती रजिस्टर , जरायम पंजी , दैनिक डायरी , बंदी-गृह मालखाना , शत्रागार के साथ-साथ सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन किया। औचक निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा थाना-चौकी प्रभारी सहित समस्त स्टॉफ को निर्देशित किया कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। उन्होंने निरंतर गश्त व पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत असमाजिक तत्वों जैसे गुंडा बदमाश , निगरानी बदमाश जैसे संदिग्धो पर सतत निगरानी बनाये रखने सख्त निर्देश दिये। लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निकाल करने एवं समंस-वारंट की तामिली समय-सीमा में करने निर्देश दिये। इसके अलावा एसएसपी ने गंभीर अपराध , गुम बालक-बालिकाओ , चिटफंड जैसे मामलों में थाना प्रभारी स्वयं विवेचना करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने को कहा। उन्होंने पुलिस अधिकारी व जवानों को कहा आमजनता को पुलिस से आशा रहती है कि उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इस दिशा में तत्परता से कार्य करें , थाने में फरियाद लेकर आने वाले सभी नागरिकों को सम्मान के साथ बैठाने और उनकी समस्याओं को शालीनतापूर्वक सुनकर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी व थाना-चौकी प्रभारीगण मौजूद रहे।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post